श्रीमती महंती को किराना दुकान संचालन हेतु मिला 30 हजार रूपये का मिला अनुदान
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रीता यादव की पहल से विकासखण्ड बलरामपुर में एस.वी.ई.पी. (शुरुवाती ग्रामीण उद्यमिता कार्यक्रम) परियोजना के तहत पहाड़ी कोरवा को उद्यमिता से जोड़ने की कवायद की जा रही है।
इसके तहत् श्रीमती महंती मुढ़ियार पहाड़ी कोरवा जो राम स्व-सहायता समूह ग्राम सरगवां की हैं, उन्हें ई.डी.पी.(उद्यमिता विकास कार्यक्रम) का प्रशिक्षण दे कर उनके रुचि एवं क्षमता अनुसार उद्यम का चयन किया गया। इनके द्वारा किराना दुकान का संचालन करने में रुचि दिखाई गई तत्पश्चात उस व्यापार की व्यापार योजना एवं व्यवहार्यता रिपोर्ट प्रशिक्षित कैडर के द्वारा तैयार की गई। पहाड़ी कोरवा महिला ने समिति को बताया कि वर्तमान में ग्राम सरगवां के डुगुपारा में पहाड़ी कोरवा के परिवार रहते हैं और वहाँ एक भी किराना दुकान नहीं है। इस संबंध में ब्लॉक रिसोर्स सेंटर की परियोजना अनुमोदन समिति द्वारा उनके ऋण योजना का परीक्षण कर सामुदायिक उद्यमी निधि से 30 हजार रूपये की स्वीकृत कर प्रदाय की गई। जिसे पाकर उद्यमी के चेहरे पर खुशी देखते भर आई।
ज्ञात हो कि यह एस.वी.ई.पी. विशेष परियोजना राज्य शासन द्वारा जिले के सिर्फ बलरामपुर विकासखण्ड में ही संचालित की जा रही है और विगत 3.5 वर्षों में लगभग 984 छोटे-मझले ग्रामीण उद्यम को राष्ट्रीय आजीविका मिशन बिहान टीम द्वारा सहयोग किया जा रहा है।