बलरामपुर

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पहल से नौनिहाल बंधुआ मजदूर को कैद से मिली आजादी “परिजनों के आंखों से छलके खुशी के आंसू”

आवेदक विनोद टोप्पो ग्राम दामोदरपुर पोस्ट तातापानी थाना रामानुजगंज जिला बलरामपुर रामानुजगंज द्वारा इस प्राधिकरण से प्राप्त आवेदन अनुसार पुत्र शमुएल टोप्पो उम्र 16 वर्ष जिसे सिकेस किस्पोट्टा पिता सेहून किस्पोट्टा ग्राम टेंगारी पोस्ट परसवार थाना भंडरिया जिला गढ़वा झारखंड के द्वारा बहला-फुसलाकर अपने साथ दिनांक 9/8/2021 को अपने पास बुलाया एवं उसे अपने साथ भगाकर बैंगलोर कर्नाटक ले गया। सिकेस के द्वारा आवेदक के पुत्र से मछली उद्योग बैंगलोर में जबरन काम कराया जा रहा था। आवेदक के पुत्र शमुएल टोप्पो दिनांक 11/10/ 2001 को मछली उद्योग बैंगलोर से भाग कर जिला मंगलुरु दक्षिण कन्नाडा (कर्नाटक) चला गया। इसके पश्चात आवेदक के पुत्र के द्वारा किसी व्यक्ति का फोन लेकर आवेदक को फोन कर इसकी सूचना प्रदान किया गया। इसके पश्चात आवेदक के द्वारा चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर में संपर्क कर इसकी सूचना दी गई।

इसके पश्चात चाइल्ड हेल्प लाइन के माध्यम से आवेदक के पुत्र को बाल कल्याण समिति जिला मंगलुरु दक्षिण कन्नाडा (कर्नाटक) के बाल कल्याण गृह में सुरक्षित रखा गया है, उनके द्वारा आवेदक के पुत्र को लेने हेतु आवेदक को बुलाया गया। आवेदक ने उल्लेख किया है कि उसकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब होने के कारण वह उसे लेने नहीं जा सकता है एवं आवेदक के द्वारा निवेदन किया गया है कि मेरे पुत्र को उक्त स्थान से आवेदक के गृह निवास में पहचाने में इसकी सहायता करें। उक्त प्राप्त पत्र को प्राथमिकता के आधार पर जिला न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण माननीय सिराजुद्दीन कुरैशी जी मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही करते हुए। श्री मधुसुधन चंद्राकर, द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश जी के द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग बलरामपुर के माध्यम से बाल कल्याण समिति जिला मंगलूरू दक्षिणा कन्नाडा (कर्नाटक) के बाल सरंक्षण गृह में संपर्क किया गया।

बाल कल्याण समिति जिला मंगलूरू समिति जिला मंगलूरू दक्षिण कन्नाडा (कर्नाटक) के बाल सरंक्षण गृहके द्वारा बताया गया कि उक्त बालक बाल कल्याण समिति जिला मंगलुरू दक्षिण कनाडा कर्नाटक के बाल संरक्षण गृह से भाग चुका है। उक्त घटना पश्चात इस प्राधिकार की सचिव श्रीमती रेशमा बैरागी जी के द्वारा उक्त बालक को घर वापस लाने की तत्काल कार्रवाई करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी तथा महिला एवं बाल विकास विभाग बलरामपुर से लगातार संपर्क किया गया। उक्त बालक की वास्तविक स्थिति का पता लगाकर संबंधितों से संपर्क कर बालक को घर वापसी का पुरजोर प्रयास किया गया। जिसकी बदौलत आज उक्त बालक की घर वापसी हो रही है। उनके पूरे परिवार में अत्यंत हर्ष और उल्लास का माहौल है। उनके पूरे परिवार के द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलरामपुर स्थान रामानुजगंज का हृदय से धन्यवाद दिया गया।

जनता से अपिल:-

यदि किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की समस्या हो तो इस पदाधिकारी फोन नंबर 0777 9299003 पर संपर्क कर बता सकते हैं। एवं नालासा टोल फ्री नंबर 15100 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

👉माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सिराजुद्दीन कुरैशी

👉माननीय प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री प्रफुल्ल कुमार सोनवानी,

👉माननीय विशेष न्यायालय (प्र.पॉक्सो) फास्ट ट्रैक कार्य श्रीमती वंदना दीपक देवांगन

👉माननीय द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती मधुसुदन चंद्राकर

👉मुख्य न्यायाधीश दंडाअधिकारी श्री अजय कुमार खाखा

👉न्यायिक प्र. मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री निक्सन डेबिट लकडा।

Related Articles

Back to top button