जिले में त्रि- स्तरीय पंचायत उपचुनाव संपन्न रिटर्निंग ऑफिसर ने विजेता प्रत्याशियों को बांटा प्रमाण पत्र
बलरामपुर जिले में त्रि- स्तरीय पंचायत उपचुनाव के नतीजे आज अधिकारिक रूप से जारी हो चुके हैं. सभी विकासखंड मुख्यालय पर आज पंचायत स्तरीय रिटरन निर्वाचन अधिकारी के तौर पर तहसीलदार एवं विकासखंड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई थी. जिले में 20 जनवरी को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ था.
जनपद पंचायत रामचंद्रपुर के क्षेत्र क्रमांक 24 नगरा भवरमाल से दो महिलाएं चुनावी मैदान में थी जिसमें सुशीला खलखो ने अपनी प्रतिद्वंद्वी सुनिता सिंह को 500 से अधिक वोटों से हराया है.
ग्राम पंचायत पंचवाल में हुए उपचुनाव में देवकिसुन सरपंच पर पंचों के द्वारा अविश्वास लगाकर हटाया गया था पुनः जनता ने उन पर विश्वास जताते हुए पिछली मर्तबा के से ज्यादा मतों से विजय बनाया है
पंचायत उपचुनाव के परिणाम जारी हुए, रिटर्निंग ऑफिसर ने विजेता प्रत्याशियों को बांटा प्रमाणपत्र..