खेल

टोक्यो में चल रहे ओलंपिक में भारत की बड़ी जीत,,,हाकी में मिला पदक…

स्पोर्ट्स डेस्क। टोक्यो में चल रहे ओलंपिक 2020 में आखिरकार हाकी का तिलिस्म टूट गया है और 41 साल बाद पहली बार भारत ने हॉकी में पदक जीता है। आज सुबह-सुबह यह करिश्मा हुआ जब भारत और जर्मनी के बीच खेले जा रहे कांस्य पदक के लिए मैच में भारत की हॉकी टीम ने 5-4 से यह मैच जीत लिया और हॉकी में भारत का परचम लहरा दिया है।
     शुरुआती कुछ मिनटों में भारत की टीम जर्मनी से काफी पीछे चल रही थी और 3-1 से जर्मनी की टीम आगे थे लेकिन इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने हौसला दिखाया और एक के बाद एक चार गोल दाग दिए आखरी 6 सेकंड में जर्मनी की टीम को एक पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन भारत के गोलकीपर श्रीजेश ने बहुत ही शानदार तरीके से उस पेनाल्टी कार्नर को रोक दिया और यह मैच भारत जीत गया।


    मैच जीतने के बाद भारतीय टीम खुशी से उछल पड़ी और पूरे देश में लोग जिस दिन का इंतजार कर रहे थे आखिरकार वह पल आया और भारत को हाकी में पदक मिल गया है।

Related Articles

Back to top button