बलरामपुर: जिले के शंकरगढ़ पुलिस की टीम ने सरकारी नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है यह तीनों आरोपी सगे भाई हैं और पुलिस ने इन्हें अंबिकापुर के बांसबाड़ी से गिरफ्तार किया है।
ये है मामला-लगभग 1 दर्जन से अधिक पीड़ित ने 7 जून 2021 को शंकरगढ़ थाने में आकर ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़ितों में कुछ महिला तो कुछ पुरुष है जिन्हें महिला चपरासी सालेन तिग्गा और बुधराम पंडो नाम के शख्स ने झांसा देकर पैसे की ठगी की थी। पुलिस ने इस मामले में महिला चपरासी सालेन तिग्गा को 10 जून को गिरफ्तार किया था पुलिस की विवेचना आगे बढ़ी तो पता चला कि मामले का मुख्य आरोपी बुधराम पंडो की मौत हो चुकी है। इस मामले में पुलिस की टीम लगातार विवेचना कर रही थी इसी दौरान पुलिस को पता चला कि अनु केरकेट्टा, मनु केरकेट्टा और रोशन केरकेट्टा तीनों सगे भाई भी इस ठगी के मामले में शामिल थे और वह बुधराम पंडो का साथ देते थे।
ठगी के पैसे से करते थे ऐश-पुलिस ने बताया कि ठगी के पैसे से यह तीनों भाई ऐस करते थे और अपने शौक पूरे करते थे पुलिस ने इनके पास से एक बाइक और मृतक बुधराम पंडो के पासबुक एटीएम व अन्य दस्तावेज भी जब्त किए हैं।
होंगे और खुलासे– इस मामले में शंकरगढ़ के थाना प्रभारी अमित गुप्ता ने बताया कि ठगी का यह रैकेट काफी बड़ा है इसमें अभी तक 5 लोगों के नाम सामने आए हैं जिनमें एक की मौत हो गई है जबकि तीन भाई समेत एक महिला जेल में है अभी भी इस मामले में पुलिस की विवेचना जारी है और उम्मीद है कि पुलिस की जांच में कई और अहम खुलासे होंगे जिनमें कई रसूखदारों के नाम भी उजागर हो सकते हैं।
सच का साथी