राजपुर। सुबह करीब नौ बजे डीगनगर के जंगल में कोरियर में काम करने वाले डिलिवरी बॉय से सुनियोजित तरीके से लुटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे बदमाशों को पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घेरा बंदी कर पकड़ने में कामयाब रही।
प्रतिदिन की भांति राजपुर के महुआपारा में संचालित डेल्हीवेरी कोरियर ऑफिस में काम करने वाले डिलेवरी बॉय अमर रवि सुबह तकरीबन 8 बजे अपने एरिया का कोरियर ऑफिस से पार्सल सामान लेकर पार्सल डिलेवर करने निकला था।उसने अपने ग्राहकों को समान डिलेवरी करते हुए जैसे ही डीगनगर के जंगल में पहुंचा वैसे ही पहले से ही दो मोटरसाइकिल में छः लोग घात लागए आरोपियों ने उसे रोक लिए और हथियार से लैस आरोपियों ने डराते धमकाते हुए उसके पास रखे करीब पंद्रह हजार रुपये नगद,मोबाइल और ग्राहकों के समान सहित सब लूट कर फरार हो गए। घटना के बाद एक मोटरसाइकिल में सवार होकर तीन आरोपी बरियों की तरफ भागे वहीं दूसरी मोटरसाइकिल में सवार तीन आरोपी राजपुर की ओर भागे। पीड़ित अमर रवि ने राजपुर की ओर भाग रहे आरोपियों का पीछा किया परंतु आरोपी बहुत तेज गति से राजपुर को पार करते हुए कुसमी की ओर भाग निकले। पीछा ना कर पाने के कारण अमर रवि ने तत्काल राजपुर के महुआपारा स्थित डेल्हीवेरी ऑफिस पहुंचकर घटना से संबंधित सारी जानकारी दी जिसके बाद उन्होंने अन्य कर्मचारियों के साथ तुरंत ही थाने पहुंचकर थाना प्रभारी अखिलेश सिंह को घटना की सारी जानकारी दी। घटना की जानकारी लगते हैं थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने चारों ओर घेराबंदी कर अपनी पुलिस टीम को आरोपियों की पतासाजी हेतु तत्काल रवाना किया। पुलिस की घेराबंदी के दौरान भाग रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से अखोरा के पास धर दबोचा। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से डिलीवरी बॉय के पास से लूटे गए सामानों को भी जप्त किया है। जबकि दूसरे मोटरसाइकिल में सवार कुसमी की ओर भागे तीन आरोपियों को पकड़ने हेतु पुलिस की टीम रवाना की गई है।
पुलिस की सक्रियता से पकड़े गए तीन आरोपी:-
डिलेवरी ब्वॉय के लूट की घटना की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी अखिलेश सिंह तत्काल एक्सन मोड में आए और अपनी पुलिस टीम को तत्काल सक्रिय करते हुए घटनास्थल की ओर रवाना किया एवं आरोपियों की धरपकड़ के लिए चारों ओर घेराबंदी कर दी जिससे तीनो आरोपी महज कुछ ही घंटों में पुलिस की गिरफ्त में थी।