कुसमीछत्तीसगढ़

डेढ़ करोड़ की लागत से बन रहे छात्रावास में गुणवत्ता हीन कार्य का निरीक्षण,,,विधायक हुए नाराज…

अम्बिकेश गुप्ता

कुसमी। जिला बलरामपुर के कुसमी अनुविभाग अंतर्गत वार्ड क्रमांक 11 में करीब एक करोड़ 52 लाख की लागत से बनाए जा रहें प्री मैट्रिक 50 शैया बालक छात्रावास में हो रहें गुणवत्ता हीन कार्य से नाराज होकर स्थानीय सामरी विधायक चिन्तामणि महाराज ने तत्काल संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुवे निर्माण पर रोक लगाने कहा हैं।


      उल्लेखनीय हैं की कुसमी में 1 करोड़ 52 लाख की लागत से प्री मैट्रिक 50 शैया बालक छात्रावास का निर्माण कार्य बलरामपुर के एजेंसी आशीष कंट्रक्शन द्वारा कराया जा रहा हैं,जिस कार्य की स्वीकृति वर्ष 2020-21 संबंधित विभाग द्वारा बताई गई हैं।इस कार्य योजना का नाम आदिम जाति कल्याण विभाग हैं तथा एजेंसी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग बलरामपुर हैं। जानकारी के अनुसार उक्त कार्य का निर्माण लागत राशि से करीब 20% बिलो दर पर आशीष कंस्ट्रक्शन द्वारा कराया जा रहा हैं।


      शनिवार को निर्माण हो रहे प्री मैट्रिक छात्रावास के नजदीक एक नवनिर्मित आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण करने सामरी विधायक व संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज पहुंचे हुए थे तथा रास्ते से गुजरते वक्त चिंतामणि महाराज की नजर हो रहे निर्माण कार्य पर पड़ी जिसका निरीक्षण करने विधायक चिंतामणि महाराज कार्यस्थल पहुंच गए जहां पर स्टीमेट के विपरीत ठेकेदार द्वारा कुसमी मुख्यालय में ही मनमानी तरीके से कार्य कराया जाना देख चिंतामणि महाराज ने नाराजगी जाहिर करते हुए बिना मानिटरिंग का कार्य तत्काल बंद कराए जाने निर्देश दिया। कार्यस्थल पर कार्य के नाम वाला बोर्ड भी नजर नहीं आया। विधायक के पहुंचने की सूचना मिलते ही विभाग के सब इंजीनियर कार्यस्थल पर पहुंच गए जहां पर इंजीनियर ने विधायक को अवगत कराते हुए बताया की आज कार्य किया जा रहा है इसकी कोई भी सूचना उन्हें नहीं दी गई थी। इस पर विधायक चिंतामणि महाराज ने निर्देश देते हुए कहा मुख्यालय के काम में किसी भी प्रकार का गुणवत्ता हीन कार्य बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।यदि कोई ठेकेदार मनमानी करते है तो इसकी जानकारी उच्च अधिकारी को दें उसके बाद भी कोई नहीं सुनते है तो हमें बताएं। विधायक ने निर्माण कार्य स्थल पर कॉलम जाली को देख इंजीनियर से पूछा क्या इसी तरह का जाली बनाया जाना हैं इस पर इंजीनियर ने जवाब देते हुए कहा नहीं सर। स्टीमेट के जस्ट विपरीत कॉलम जाली को तत्काल स्टीमेट के अनुसार बनाए जाने का निर्देश विधायक चिंतामणि महाराज ने दिया है तथा फिलहाल कार्य को रोक लगा दिया गया हैं।

Related Articles

Back to top button