छत्तीसगढ़बलरामपुर

डेली सब्जी मार्केट में अस्थाई दुकान हटाने पहुँचे नगरीय प्रशासन,,,कर्मचारियों व सब्जी विक्रेताओं में हुई जमकर तू तू मैं मैं…

राजपुर। डेली सब्जी मार्केट और नगर पंचायत कर्मचारियों के साथ उस समय तू तू मैं मैं हो गई जब नगर पंचायत के कर्मचारियों ने सब्जी विक्रेताओं को पौनी पसारी में शिफ्ट कराने हेतु उनके अस्थाई जगह से उठाने लगे। मामला बढ़ता देख कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने मौके पर आकर सब्जी विक्रेताओं को समझाइश दी एवं नगर पंचायत के अव्यवस्था को लेकर असंतोष जताया।


    सब्जी विक्रेताओं और नगर पंचायत कर्मचारियों के बीच उस समय जमकर कहासुनी हो गई जब नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारी सब्जी मार्केट पहुँचकर अस्थाई रूप से लगाए गए सब्जी विक्रेताओं के खूंटे डंडे को उखाड़ने लगे व नगर पंचायत द्वारा आवंटित की गई पौनी पसारी सेड पर लगाने हेतु उनको वहाँ से उठाने लगे। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि पौनी पसारी शेड में अपनी दुकान लगाने से उनकी बोहनी तक नहीं होती है उनका कहना है कि हमारी सब्जी दुकान खुले में संचालित हो ताकि उनकी रोजी-रोटी चल सके।वहीँ नगर पंचायत सब्जी विक्रेताओं को अस्थाई रूप से लगाने वाले दुकान को वहां से हटाकर पौनी पसारी शेड में स्थानांतरित करने की बात कही। मामले की जानकारी लगते ही कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने सब्जी विक्रेताओं की हो रही परेशानी को देखते हुए नगर पंचायत की व्यवस्थाओं के प्रति असंतोष जताया।

पौनी पसारी शेड


    गौरतलब है कि नगर पंचायत द्वारा सब्जी मार्केट में पौनी पसारी योजना के अंतर्गत शेड का निर्माण किया गया है जहाँ सब्जी विक्रेताओं को स्थाई रूप से जगह आवंटित किया गया है ताकि सब्जी विक्रेता वहां दुकान व्यवस्थित रूप से संचालित कर सकें।लेकिन डेली सब्जी मार्केट में निर्माण पौनी पसारी शेड अत्यंत पीछे होने के कारण सब्जी विक्रेताओं की सब्जी बिक नहीं पाती है जिससे सब्जी विक्रेताओं में काफी आक्रोश व्याप्त है।

देखें वीडियो

https://youtu.be/X_AYILgaz3U

Related Articles

Back to top button