रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने फरवरी माह के अंतिम दिन अपने केबिनेट मंत्री एवं राज्य मंत्री का विस्तार करते हुए निगम बोर्ड के अध्यक्षों व संचालको को इसका दर्जा प्रदान किया है।
राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के तहत दो लोगो को केबिनेट मंत्री एवं चार लोगो को राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया है।जारी आदेश में छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कार्पोरेशन लिमिटेड बोर्ड के अध्यक्ष एवं लुंड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम को केबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है।वहीँ छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष अग्नि चंद्राकर को भी केबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है।जबकि छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कार्पोरेशन लिमिटेड के संचालक डॉ विनय जायसवाल एवं के के ध्रुव को राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया है।वहीँ छत्तीसगढ़ माटीकला बोर्ड रायपुर के अध्यक्ष बालम चक्रधारी और छत्तीसगढ़ तेलघानी विकास बोर्ड रायपुर के अध्यक्ष संदीप साहू को राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया है।