छत्तीसगढ़मनेन्द्रगढ़

तहसील कार्यालय के पास आमरण अनशन करेंगे पार्षद, पार्षदों ने एसडीएम मनेन्द्रगढ़ को सौंपा ज्ञापन…

मनेन्द्रगढ़। एमसीबी जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में राजीव गांधी आश्रय झुग्गी झोपड़ी योजना के तहत पट्टे वितरण को लेकर राजस्व विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। सैकड़ो हितग्राहियों से चालान के माध्यम से राशि जमा कराने के बाद भी हितरहियों को जमीन का पट्टा नहीं दिया जा रहा है। जिसके कारण हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. इसे लेकर नगर पालिका क्षेत्र के पार्षदों द्वारा विगत 2020 से राजस्व विभाग को लगातार पत्र के माध्यम से ध्यानाकर्षण कराया जा रहा है. मगर राजस्व विभाग हर बार कोई नया बहाना बनाते हुवे इनकी मांगों को दरकिनार किया जा रहा है। जिससे नाराज पार्षदों ने अब आमरण अनशन करने का मन बना लिया है. और मनेन्द्रगढ़ एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर अग्रिम जानकारी दी है। 

ज्ञापन की कॉपी

आपको बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक राजीव गांधी आश्रय योजना के नाम पर सैकड़ों गरीब हितग्राहियों की राशि जमा करा ली गई. इसमें कई ऐसे हितग्राही ऐसे हैं जो अपने पार्षद के द्वारा चालान के माध्यम से राशि जमा कराई है. वहीं लगभग तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी जमीन का पट्टा न मिलने के कारण केंद्र की प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी महत्वपूर्ण योजना का लाभ इन हितग्राहियों को नहीं मिल पा रहा है। साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा गरीबो को उनका अशियाना दिलाने के लिए राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत झुग्गी झोपड़ी में निवास कर रहे गरीब परिवारों को 800 वर्ग फिट तक पट्टा वितरण कर मालिकाना हक देने का वादा किया गया था। उसका भी लाभ गरीब परिवार को नहीं मिल पा रहा है।जबकि इसके लिए नगर पालिका क्षेत्र के वार्डो में डोर टू डोर सर्वे का काम किया जा चुका है। अब देखना होगा कि राजस्व विभाग इस पर क्या कार्यवाही करती है

Related Articles

Back to top button