छत्तीसगढ़बलरामपुर

तीन दिनों से गाँव मे बिजली गुल,,,ग्रामीण हो रहे परेशान,,,विभाग लापरवाह,,, ग्रामीणों ने संसदीय सचिव को सौंपा ज्ञापन…

राजपुर। जनपद पंचायत राजपुर के ग्राम रेवतपुर नवापारा के नागरिकों ने संसदीय सचिव चिंतामणि महराज को पत्र लिखकर अवगत कराया हैं कि गाँव मे विगत तीन दिनों से बिजली नही होने पर गाँव मे अंधेरा है और गाँव पाइन की पानी सहित अन्य कई मूलभूत सुविधा पूरी तरह से ठप्प पड़ गया है।
ग्राम रेवतपुर के ग्रामीण ने सामरी विधायक व संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज को आवेदन कर अवगत कराया कि है कि विगत ग्यारह जनवरी को क्षेत्र में हुई बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से गाँव का दो ट्रांसफार्मर खराब हो गया हैं और वही एक बैल की मृत्यु हो गई हैं साथ ही ग्यारह हजार केव्ही का तार टूटकर गिर जाने से कई गाँव मे कई घरों के बल्ब टीवी को भी क्षति हुई हैं। गाँव का ट्रांसफार्मर खराब हो जाने की वहज से गाँव के नागरिकों को पेय जल व अन्य भौतिक सुविधा में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। वही गाँव में बीते चार दिन से अंधेरा होने के बाद भी विधुत विभाग ग्रामीणों की सुध लेने अब तक कोई नही पहुँच सका। ग्रामीणों ने संसदीय सचिव को पत्र लिखकर जल्द से जल्द समस्या से निजात दिलाने की माँग की हैं। वही विधुत विभाग के असिस्टेंट इंजीनयर अजय कुजूर से संपर्क करने की कोशिश की गई तो फोन अनरीचेबल मिला।

चार दिन बीत जाने के बाद भी अब तक विधुत विभाग का कोई कर्मचारी हमारे गाँव नही पहुँचा हैं और फोन के माध्यम से संपर्क करने पर विधुत विभाग के अधिकारियों के द्वारा फोन रिसीव नही किया जा रहा हैं तब जाकर हम लोगो ने संसदीय सचिव महोदय को अपनी समस्या से अवगत कराया हैं।पंकज जायसवाल,ग्रामीण,ग्राम पंचायत रेवतपुर

Related Articles

Back to top button