कोरिया। जिले के खड़गवां थाना में होलिका दहन, रंग पर्व होली पर्व के मद्देनजर थाना प्रभारी द्वारा शांति और सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में सभी ग्राम वासियों की थाना परिसर में एक बैठक रखी गई जिसमें तहसीलदार खंडगवा एवं थाना क्षेत्र के सरपंच ,गणमान्य नागरिक एवं आम जन उपस्थित रहे। बैठक में उपस्थित सभी को त्योहार के अवसर पर किसी प्रकार का वाद विवाद न करने एवं कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित नहीं होने देने का आह्वान किया गया। उक्त मीटिंग में मुख्य निम्न बिंदुओं पर चर्चाएं की गई जिसमें सभी पंचायतों के जनप्रतिनिधियों को अपने-अपने पंचायत क्षेत्र में बिना किसी को उसकी इच्छा के विरूद्ध रंग नहीं लगाने, शराब पीकर वाहन न चलाने ,अनावश्यक रूप से मोटरसाइकिल में तीन -चार सवारी बैठा कर घुमाने एवं होली को शांति पूर्वक मनाने के लिए प्रेरित करने का निर्णय लिया गया। वहीं थाना प्रभारी विजय सिंह द्वारा शराब पीकर वाहन चलाते पाए जाने, आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते पाए जाने वालो पर तत्काल वैधानिक कार्यवाही करने की बात कही गई एवं किसी भी प्रकार की वाद विवाद एवम् कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मीत न होने देने सभी जनप्रतिनिधियो से आग्रह किया गया।
Check Also
Close