बलरामपुर जिले में दर्जनों की संख्या में छात्र छात्राओं के साथ नर्सिंग और डॉक्टरी पढ़ाई के नाम पर लाखों की ठगी हुई है।एके टेक्निकल इंस्टीट्यूट नामक प्राइवेट संस्था के संचालक द्वारा छात्र छात्राओं के साथ लाखों की ठगी की गई है। शिकायत मिलने के बाद कोतवाली पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है।
जिस पर यह आरोप लगा है उसका नाम अनुज गुप्ता है और वह तातापानी का रहने वाला है जिला मुख्यालय में उसने नर्सिंग के नाम पर संस्थान खोला हुआ था।छात्र छात्राओं को नर्सिंग और स्वास्थ्य के नाम पर अन्य डिप्लोमा कोर्स कराने के लिए 40 हजार से 1 लाख तक फीस लिया और आज तक उन्हें प्रमाण पत्र ही नही दिया है।जिनका कोर्स 1 साल का था उन्हें तीन साल बाद भी कोई डिप्लोमा या अन्य किसी चीज का सर्टिफिकेट नही मिला।
परेशान छात्र छात्राओं ने जब संचालक से इसकी जानकारी लेनी चाही तो वह लगातार इनसे झूठ बोलता रहा और धमकी भी दे रहा था।पैसे के साथ साथ समय भी बरबाद होने से परेशान छात्र छात्राओं ने कोतवाली पुलिस से इसकी शिकायत की।
वही मामले में एसपी ने खुद इस ही संज्ञान लिया और उनके निर्देश पर कोतवाली पुलिस की टीम ने जांच शुरू कर दिया है।थाना प्रभारी ने कहा कि इंस्टीट्यूट के संचालक ने छात्र छात्राओं को कोर्स करने के बाद पक्की नौकरी लगने का झांसा देता था और इसका मेंन आफिस भोपाल में होना बताता था।छात्र छात्राओं ने परेशान होकर इसकी शिकायत की जिस पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दिया है।