छत्तीसगढ़बलरामपुर

दशहरा पर्व हुई रावण दहन कार्यक्रम,,,रावण सहित कुंभकरण व मेघनाथ का किया गया पुतला दहन…

विष्णु अग्रवाल

बरियों।दशहरा के पावन अवसर पर अधर्म पर धर्म की जीत व असत्य पर सत्य की जीत के त्यौहार दशहरा पर्व पर ग्राम बघीमा के मां चंद्रघंटा मंदिर में नवयुवक सेवा समिति के तत्वधान में रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में रावण कुंभकरण सहित मेघनाथ का पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर बघीमा स्थित मां चंद्रघंटा मंदिर से राम सीता एवं लक्ष्मण की झांकी निकाली गई एवं पूरे नगर भ्रमण पश्चात स्टेट बैंक के पास ग्राउंड में रावण दहन किया गया।

इस अवसर पर शैला नृत्य बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुति एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित की गई। इस दौरान समिति के अध्यक्ष देव शरण शांडिल्य समिति के सचिव नरेंद्र जयसवाल ग्राम बघीमा के पटेल नारायण राम पोर्ते सरपंच पति भजन राम अजय अग्रवाल दशरथ दास सतीश जायसवाल राजू बेहरा धनीराम प्रगति श्रीवास्तव बाबूलाल नीरज श्रीवास्तव आयुष अग्रवाल अनिल सेंगर बंधन राम रामप्रकाश वकील सारथी नैहर सारथी अशोक सारथी अनूप सुदर्शन आशु श्रीवास्तव गोल्ड सौरव अग्रवाल अभिषेक अग्रवाल एवं आसपास के ग्रामीण भारी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम में दौरान बरियों चौकी प्रभारी रजनीश सिंह एवं अन्य पुलिस स्टाफ कार्यक्रम में व्यवस्था बनाने में सक्रिय थे।

Related Articles

Back to top button