छत्तीसगढ़राजनीति

दिल्ली दरबार की मीटिंग खत्म,,, छत्तीसगढ़ में ढाई साल के अटकलों पर लगा विराम…

    रायपुर छत्तीसगढ़ में मौजूदा राजनीतिक हालात के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्रियों टी एस सिंह देव ने मंगलवार को राहुल गांधी के साथ मुलाकात की।मुलाकात के बाद टी एस सिंह देव ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री बदलने के मुद्दे पर फिलहाल कोई भी चर्चा नहीं हुई है राहुल गांधी केवल राज्य से संबंधित विकास के मुद्दे पर चर्चा की है वही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि राहुल गांधी के साथ छत्तीसगढ़ के विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गई है। छत्तीसगढ़ के प्रभारी पीएल पुनिया ने भी कहा है कि छत्तीसगढ़ में नेतृत्व परिवर्तन पर फिलहाल कोई चर्चा नहीं हुई है।


आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार ने इस वर्ष अपना ढाई वर्ष का कार्यकाल पूरा किया है वही अटकले लगाई जा रही थी कि मंगलवार को दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बघेल के साथ होने वाली बैठक के दौरान मुख्यमंत्री पद के बंटवारे पर चर्चा हो सकती है लेकिन बैठक में शामिल नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे साफ इनकार कर दिया है। छत्तीसगढ़ राज्य में दिसंबर 2018 में सत्ता में आने के बाद बघेल तथा राज्य के वरिष्ठ नेता टी एस सिंह देव और ताम्रध्वज साहू मुख्यमंत्री पद के प्रमुख दावेदार थे।राज्य में नई सरकार के गठन के बाद से ही मुख्यमंत्री पद के लिए ढाई वर्ष के फार्मूले की चर्चा शुरू हो गई थी।जब 17 दिसंबर वर्ष 2018 को बघेल ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी तभी से चर्चा थी कि भूपेश बघेल और टी एस सिंह देव मुख्यमंत्री पद के लिए ढ़ाई ढ़ाई वर्ष के लिए सहमति बनी है लेकिन आज मंगलवार को दिल्ली में राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव एव वरिष्ठ कांग्रेस जनों के बीच हुए बैठक के बाद अभी छत्तीसगढ़ में नेतृत्व परिवर्तन का बात नहीं कहा है जिससे यह प्रतीत होता है कि छत्तीसगढ़ में पूरे 5 वर्षों तक भूपेश बघेल ही मुख्यमंत्री रहेंगे। वही बलरामपुर जिले के रामानुजगंज स्थानीय विधायक बृहस्पति सिंह के निवास स्थान से लेकर भारत माता चौक तक समस्त कांग्रेसी नेताओं ने एक रैली निकाली और हर्षोल्लास के साथ में खुशियां मनाई। वही कांग्रेसियों ने बताया कि भाजपा के द्वारा लगातार

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा था जो आज पूरे शीशे की तरह साफ हो गया है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री हम सब के लाडले एवं माटी पुत्र भूपेश बघेल ही होंगे। छत्तीसगढ़ और तेजी से विकास हो सकेगा वरिष्ठ कांग्रेसियों ने धूमधाम से छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र कहे जाने वाले भूपेश बघेल की लगातार 5 वर्षों तक मुख्यमंत्री बने रहने की खुशी मनाई।

Related Articles

Back to top button