कोरियाकोरियाछत्तीसगढ़

दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में मनाया गया ग्रेजुएशन डे,बच्चों ने की रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत

कोरिया। जिले के मनेन्द्रगढ़ में स्थित “दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल” में ग्रेजुएशन डे मनाया गया। जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दी. इस दौरान बच्चों ने विगत वर्ष में विभिन्न विषयों में जो शिक्षा प्राप्त किया था प्रस्तुति के माध्यम से अतिथियों के सामने प्रस्तुत किया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप जिला न्यायाधीश आनंद कुमार, न्यायधीश विनीता वारनर, न्यायाधीश मानवेन्द्र सिंह,न्यायाधीश आनंद प्रकाश,न्यायाधीश दीप्ति लकरा, न्यायाधीश दिलेश कुमार यादव मनेन्द्रगढ़ एसडीएम नयनतारा सिंह तोमर उपस्थित रहे वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता एसईसीएल हसदेव एरिया के जनरल मैनेजर यू.टी. कन्जारकर ने की कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका मनेन्द्रगढ़ की अध्यक्ष प्रभा पटेल उपस्थित रही

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने मनेंद्रगढ़ में दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल जैसी शैक्षणिक संस्था होने पर प्रसन्ता जाहिर करते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुवे कहा कि ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से करोना काल में शिक्षकों द्वारा किए गए प्रयास काफी सराहनीय थी साथ ही शाला संचालन के प्रथम वर्ष में ही सीबीएसई एफीलिएशन प्राप्त करने पर स्कूल मैनेजमेंट तथा शिक्षक गणों को बधाइ दी

कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुवे दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के निदेशक व्यंकटेश सिंह ने कहा कि बच्चों के प्राथमिक स्तर में प्रवेश लेने पर उनमें नवीन श्रेष्ठ सृजनात्मक विचारों का उद्भव होता हैं। बच्चों के सर्वागीण व्यक्तित्व विकास के लिए महत्वपूर्ण आवश्यक कौशल का विकास कर शिक्षक उन्हें जीवन पथ की ओर सरलतापूर्वक अग्रसर होना सिखाते हैं।

Related Articles

Back to top button