राजपुर। सोमवार से शारदीय नवरात्र शुरू हो गई है और मंदिरों में दर्शन और पूजा अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी है, इसी बीच छत्तीसगढ़ खाद्य मंत्री अमरजीत भगत राजपुर समाज सेवी अशोक अग्रवाल द्वारा आयोजित माता के जगराता कार्यक्रम में शामिल होने राजपुर पहुंचे जहां अमरजीत भगत की भव्य व आतिशी स्वागत की गई।
राजपुर पहुंचे खाद मंत्री अमरजीत भगत ने माँ महामाया मंदिर में दर्शन व पूजा-अर्चना पश्चात राजपुर के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में कांग्रेसी और जिला बनाओ संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं से मुलाकात किए इस दौरान सभी प्रदेशवासियों को शारदीय नवरात्र व अग्रसेन जयंती की बधाई और शुभकामनाएं दी,वहीँ राजपुर को जिला बनाने की मांग पर उन्होंने छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री से चर्चा कर जानकारी देने की बात कही।
अग्रसेन सेवा समिति ने समाज के लिये भूमि व भवन आवंटन हेतु सौपा ज्ञापन:-
कार्यक्रम में पहुँचे खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं संस्कृति विभाग मंत्री अमरजीत भगत को
अग्रसेन सेवा समिति द्वारा राजपुर में समाज हेतु भूमि एवं सामुदायिक भवन की स्वीकृति प्रदान करने बावत् ज्ञापन सौपा।अग्रसेन सेवा समिति ने बताया कि बलरामपुर जिले के राजपुर में अग्रवाल समाज के सैकड़ों परिवार निवासरत हैं। जिन्हें अपने सामाजिक कार्यों हेतु शासन की ओर से कोई भी भवन उपलब्ध नहीं हो पाया है।जबकि मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात कार्यक्रम में राजपुर में कई समाज को भूमि के साथ सामुदायिक भवन उपलब्ध कराया गया है।उन्होंने कहा कि बाकी समाज की तरह अग्रवाल समाज को भी भूमि एवं सामुदायिक भवन उपलब्ध कराया जाता है तो समाज का कार्य सुचारू ढंग से संचालित हो सकेगा एवं समाज जनहित के कार्यों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकेगा।सौपे गए ज्ञापन पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने तत्काल अनुशंसा करते हुए एसडीएम एवं तहसीलदार को कार्यवाही करने के निर्देश दिए।