बलरामपुर

द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने किया जिला जेल रामानुजगंज का निरीक्षणनिरीक्षण के दौरान बंदियों की संख्या, व्यवस्था आदि के संबंध में लिया जायजा

 जेल समीक्षा दिवस के अवसर पर जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलरामपुर स्थान-रामानुजगंज श्री सिराजुद्दीन कुरैशी के मार्गदर्शन में श्री मधुसूधन चंद्रकार, द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामानुजगंज एवं श्रीमती रेशमा बैरागी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रामानुजगंज द्वारा आज जिला जेल रामानुजगंज का निरीक्षण किया गया।


निरीक्षण के दौरान जेल में बंदियों की संख्या तथा जेल की क्षमता, जेल बिल्डिंग की अवस्था, जेल की चिकित्सा व्यवस्था, स्वास्थ्य विज्ञान की स्थिति, बंदियों को प्रदत्त सुविधा, टायलेट की अवस्था, रसोई घर की अवस्था तथा भोजन की गुणवत्ता और खाना बनाने का प्रबंध, मनोरंजन के साधन, सहबंदियों के कपडे की दशा एवं पीने के पानी की व्यवस्था, ग्रंथालय एवं अन्य सुविधायें, जेल मे लीगल एंड क्लिनिक की व्यवस्था जैसी बिन्दुओं पर निरीक्षण किया गया। उपरोक्त बिन्दुओं पर निरीक्षण के दौरान कैदियों के वार्ड एवं बैरक में जाकर कैदियों से पूछा गया एवं उक्त संबंध में जांच किया गया। वर्तमान में बढ़े हुये ठंड को देखते हुये कैदियों से उन्हें ठंड से बचाव हेतु मिलने वाली सुविधाओं व गर्म कपड़े, कम्बल के संबंध में भी पूछताछ किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी कैदियों द्वारा उन्हें मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता के बारे में भी संतोषजनक बताया गया।

Related Articles

Back to top button