बलरामपुर जिले में धान खरीदी वर्ष 21 22 के लिए छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार बलरामपुर जिले के सभी धान खरीदी केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं लेकिन बलरामपुर जिले के बहुत से ऐसे धान खरीदी केंद्र है जहां बने हैं हम बात कर रहे हैं बलरामपुर जिले धान खरीदी केंद्र भंवरमाल रामानुजगंज धान खरीदी केंद्रों में भी सीसीटीवी कैमरे की हालत शोपीस बनकर रह गई है।
छत्तीसगढ़ सरकार और जिला प्रशासन धान खरीदी केंद्रों में सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं लेकिन सीसीटीवी कैमरे बलरामपुर जिले के धान खरीदी केंद्र शो पीस बने हुए हैं बिजली नहीं होने के कारण शो पीस बने पड़े हैं भंवर माल के सीसीटीवी कैमरे पूरी तरीके से बंद पड़े हैं वही बात करें रामानुजगंज धान खरीदी केंद्र की मेन गेट पर लगे हुए दोनों कैमरे उनके बंद पड़े हैं धान खरीदी केंद्र में कौन अंदर आ रहा है कौन बाहर जा रहे इसकी वीडियोग्राफी नहीं हो पा रही है ।
कैमरे बंद पड़े हैं इस बारे में धान खरीदी केंद्र से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि कई दिनों से यह खराब है ऑपरेटर को बताया गया है लेकिन अप्रेटर के द्वारा इसकी मरम्मत नहीं की जा रही है जल्द ही इसे ठीक करवा लिया जाएगा लेकिन सोचने वाली बात है कि धान खरीदी केंद्र में अभी नए कैमरे लगे हैं।आखिर तीसरी आँख खराब कैसे हो गए