कोरिया जिले के नगर पालिका मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र में फुटपात पर व्यापार कर अपने जीवन यापन करने वालों के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की महोत्वकांछि योजना पौनी पसौरी योजना के तहत दुकान निर्माण का भूमि पूजन नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल द्वारा किया गया.
इस अवसर प्रभा पटेल ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर छोटे व्यापारियों को महज तीन सौ रुपये महीने के किराए में दुकान दिया जाएगा.उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य के पारंपरिक व्यवसाय को बढ़ावा देने जिससे लोगो को रोजगार के अवसर हो इस योजना के अंतर्गत 30 लाख की लागत 22 दुकानों का निर्माण कराया जाएगा वही नगर पालिका के सामने भी 18 दुकानों का निर्माण होगा जिसका लाभ स्थानीय छोटे व्यापारियों को मिलेगा
वहीं नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल ने कहा कि जो व्यापारी पहले से ठेला-गुमटी लगा कर व्यसाय कर रहे हैं उनको पक्का दुकान होने के बाद पहली प्राथमिकता दी जाएगी.उसके बाद शेष दुकानों को पारंपरिक रूप से छोटे व्यापारियों को दुकान आवंटन किया जायेग।