राजपुर।शरदीय नवरात्रि के अंतिम नवमी के दिन माँ महामाया मंदिर सहित गाँधी चौक के दुर्गा पंडाल में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही।श्रद्धालु गण सुबह से ही माँ दुर्गा के पूजा अर्चना हेतु मंदिर व पंडालों में पहुंचे।
नौ दिन चलने वाले शरदीय नवरात्र के अंतिम दिन मंदिरों एवं दुर्गा पंडालों में श्रद्धलुओं की भारी भीड़ रही लोग सुबह से ही माँ भगवती के पूजा अर्चना हेतु पहुंचे।माँ दुर्गा के पूजा अर्चना हेतु दूर दूर ग्रामीण मंदिरों एवं दुर्गा पंडालों में पहुंचे।वहीँ दुर्गा नवमी पर माँ महामाया मंदिर एवं दुर्गा पंडाल में सुबह से ही अखण्ड भंडारे का आयोजन किया गया जहाँ हजारों श्रद्धालुओं ने माता का प्रसाद ग्रहण किया।माँ महामाया मंदिर एवं दुर्गा पंडाल में दोपहर पश्चात हवन पूजन कर इस शरदीय नवरात्र का समापन किया गया।गाँधी चौक पर पिछले छः दिनों से समाजसेवी अशोक अग्रवाल द्वारा कराई जा रही भंडारे का कार्यक्रम दुर्गा नवमी के अवसर पर सुबह से देर रात तक कि गई जहाँ हजारों श्रद्धालुओं ने ना ना प्रकार के व्यंजनों का प्रसाद ग्रहण किया।