Uncategorized

नाबालिक के साथ दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, नाबालिक युवती को लेकर जंगल में छुपा था आरोपी,मनेन्द्रगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा

कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लडकी के साथ एक युवक द्वारा हैवानियत का खेल खेले जानें का मामला प्रकास में आया है, मामले में पुलिस नें त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी युवक को गिरफ्तार कर पुछताक्ष कर रही है!

दरअसल यह पुरा मामला कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ थाना क्षेत्र का है जहां एक नाबालिग लडकी अपनें घर से 19 अप्रैल की दोपहर से गायब थी, जिसकी तलास करनें और लडकी की सुराग ना मिलनें की स्थिति में परिजनों नें 21 अप्रैल की दोपहर लगभग दो बजे मनेन्द्रगढ थानें मे आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी, वहीं पुलिस नें प्रार्थी के रिपोर्ट पर गुम इंसान का मामला पंजिबद्ध करते हुये तफ्तिश में जुट गई थी, जांच के दौरान पुलिस को पता चला की उसी गांव का रहनें वाला गोरेलाल पंडों नामक युवक नाबालिग को लेकर पास के जंगल में छुपा हुआ है, पुलिस ने तत्काल उक्त जंगल में घेराबंदी करते हुये नाबालिग युवती के साथ आरोपी को धरदबोचा गया ! पुलिस द्वारा आरोपी को थानें लाकर पुछताक्ष करने पर नाबालिग युवती के साथ लगातार चार दिनों तक बलात्कार करनें का जुर्म कबुल किया, फिलहाल पुलिस नें नाबालिग को उसके परिजनों को सौंपते हुये आरोपी युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही करते हुये न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है !

Related Articles

One Comment

  1. बढ़िया और त्वरित समाचार के लिए शराफत भाई को हार्दिक आभार….

Back to top button