क्राइमबलरामपुर

पहाड़ी मंदिर से बाइक चोरी “”पुलिस और ग्रामीणों की मदद से आरोपी गया जेल””

बलरामपुर डेक्स बलरामपुर जिले के रामानुजगंज शहर के दार्शनिक एवं पर्यटन स्थल पहाड़ी मंदिर से बाइक चोरी का मामला प्रकाश में आया है। ग्राम पेंडारी चौकी वाटर नगर रामानुजगंज भ्रमण एवं पूजा अर्चना के लिए हाय युवक पहाड़ी मंदिर शिरडी के पास बाइक खड़ी कर पूजा अर्चना कर वापस शिरडी के पास आया तो अपनी बाइक गायब पाया वही तत्काल उन्होंने रमन पुलिस को सूचना दी और बाइक की खोज में की जाने लगी झारखंड के युवक के द्वारा बाइक रिंग आते हुए झारखंड की ओर भाग रहा था जिसे पुलिस स्थानीय नागरिकों की सक्रियता से बाइक लेकर भाग रहे युवक को पकड़ लिया गया वहीं उसे थाना लाया गया जिसके विरुद्ध धारा 379 के तहत मामला पंजीबद्ध कर उसे न्यायालय पेश किया गया है मोटरसाइकिल मालिक का नाम  मिलन कुशवाहा है पिता तेजबली कुशवाहा उम्र 21 वर्ष ग्राम पिंडारी चौकी वाड्रफनगर  12:00 बजे के करीब अपनी बाइक से पहाड़ी मंदिर में पूजा अर्चना करने आया था जब वह पूजा अर्चना कर रहा था इसी दौरान उसकी बाइक गायब हो गई जैसी व पूजा-अर्चना कर पहाड़ी मंदिर सीढ़ी के नीचे उतरा बाइक नहीं जैसे इस बात की जानकारी वाहन मालिक को लगी वाहन मालिक तत्काल इसकी सूचना रामानुजगंज पुलिस को दी। और अपनी बाइक की खोज में वह खुद भी करने लगा लेकिन रामानुजगंज नागरिकों की सक्रियता के कारण अंतर राज्य सीमा पर चोरी-छिपे बाइक को

पैदल चलाते हुए ले जाते हुए नागरिकों ने देखा और उसे तत्काल पकड़ कर पूछताछ करने लगे बाइक नई थी बाइक ले जाते हुए बार-बार पीछे मुड़ कर देख रहा था जिसके कारण लोगों को शक पुख्ता हो गया और उसे पकड़ कर थाने लाए तब तक खोजबीन कर मोटरसाइकिल मालिक भी थाने पहुंच चुके थे पुलिस ने मोटरसाइकिल मालिक के और से अपराध पंजीबद्ध करते हुए तत्काल विवेचना की ओर मोटरसाइकिल चोरी करने वाले युवक को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया वही इस संबंध में आरोपी युवक अमित कुमार गुप्ता के साथ उसका दोस्त भी झारखंड गोदर माना में इंतजार कर रहा था

Related Articles

Back to top button