पार्षद जगदीश मधुकर ने अपने पार्षद निधि से बनवाया अनोखा बस स्टॉप,छात्र-छात्राएं समय का कर रहे सदुपयोग, स्कूल बस पहुंचते तक करते हैं शिक्षा अर्जित,अनोखे कार्य की क्षेत्र में हो रही सराहना…
मनेन्द्रगढ़। अब तक आपने विधायक व पार्षद निधि के दुरूपयोग की तमाम खबरे देखी व सुनी होंगी। लेकिन नवगठित जिले “मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर” के खोंगापानी नगर पंचायत वार्ड नंबर 04 के युवा पार्षद जगदीश मधुकर ने अपनी पार्षद निधि का ऐसा सदुपयोग किया है जिससे बच्चे शिक्षा अर्जित कर रहे है। वहीं वार्डवासी काफी खुश नजर आ रहे है.जिसकी सराहना पूरे क्षेत्र में हो रही है।
पार्षद जगदीश मधुकर ने बताया कि बस स्टॉप में स्कूल बस पकड़ने के लिए छात्र-छात्राएं बस का इन्तेजार करते हैं. कभी कभी बच्चों को आधा से एक घंटा इन्तेजार करना पड़ता है. ऐसे में बच्चे उस समय का सदुपयोग कर सकें इस लिए हिंदी और अंग्रेजी वर्णमाला के साथ शिक्षा संबंधित पेंटिंग कराई गई।
इस कार्य से जहां बच्चों में उत्साह का माहौल है वही अभिभवक इस कार्य से काफी खुश हैं और पार्षद द्वारा कराए गए इस कार्य की सराहना कर रहे हैं।अभिभावकों ने पार्षद जगदीश मधुकर की इस अनोखी पहल की तारीफ यहां के हर लोग कर रहे है। खासकर अभिभावक पार्षद के द्वारा कराए गए इस काम को लेकर अभिभावकों का कहना है कि शिक्षा जागरूकता को लेकर पार्षद की यह पहल काबिले तारीफ है।