पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर की उपस्थिति में अभिव्यक्ति एप्प को लेकर जागरूकता अभियान, एसईसीएल के गौतम सदन में काफी संख्या में महिलाएं रही उपस्थित है
कोरिया। अभिव्यक्ति एप्प की जागरूकता कार्यक्रम के समापन में बोले पुलिस कप्तान, कहा कि कोरिया जिले ने नारी शक्ति का दबदबा है, महिला जनप्रतिनिधियों के साथ पुलिस महिला अधिकारियों के नाम लेकर बताया कि हमारी मा बहने बेटियां आज आगे है। उन्होंने महिलाओं आश्वस्त किया कि ऐसी स्थिति नही निर्मित होने दी जाएगी जहां किसी को परेशानी हो, महिलाओ को आसानी से न्याय मिले इसलिए जन दर्शन शुरू किया हूं, नारी शक्ति से हमे स्नेह, प्यार, परवरिश और संस्कार मिलता है, उन्होंने सभी को पुलिस परिवार की तरफ से होली की अग्रिम बधाई भी दी। उन्होंने अभिव्यक्ति एप्प का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने की अपील की। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह, मनेन्द्रगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल के साथ काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही। वहीं मंच का संचालन ट्रैफिक मेन महेश मिश्रा ने किया।