कलेक्टर, एसपी एवं वनमण्डलाधिकारी ने धनवार चेकपोस्ट में पुलिस सहायता केन्द्र एवं कोविड जांच सेंटर का किया लोकार्पण
बलरामपुर 16 मार्च 2022/ कलेक्टर श्री कुंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू एवं वनमण्डलाधिकारी श्री विवेकानन्द झा छत्तीसगढ़-उत्तरप्रदेश सीमा से सटे धनवार चेकपोस्ट पहुंचे। धनवार चेक पोस्ट में उन्होंने पुलिस सहायता केंद्र व कोविड जांच सेंटर का लोकार्पण किया। इस दौरान कलेक्टर श्री कुमार ने कहा कि चेकपोस्ट में कोविड जांच सेंटर खुलने से आगन्तुकों को इसका लाभ मिल सकेगा साथ ही पुलिस सहायता केंद्र के खुल जाने से कानून व्यवस्था और बेहतर हो जाएगी। उन्होंने पुलिस सहायता केन्द्र एवं कोविड जांच सेंटर के सामने हाईमास्ट लाईट लगाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।