बलरामपुर

प्रदेश स्तरीय स्पॉट बिलिंग एवं मीटर रीडिंग श्रमिक ठेका कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर बलरामपुर के श्रमिक बैठे हड़ताल पर


स्पॉट बिलिंग एवं मीटर रीडिंग श्रमिक ठेका कर्मचारी महासंघ द्वारा विभाग को ज्ञापन सौंप 1 मई से कार्य बंद करने की सूचना दी है। ज्ञापन में कहा गया है कि महासंघ द्वारा स्पॉट बिलिंग एवं मीटर रीडरों द्वारा रायपुर में धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन के माध्यम से मांगें रखी जिसमें कहा है। कि स्मार्ट मीटर को बंद किया जाए।

महासंघ ने कहा कि स्मार्ट मीटर बंद नहीं होने की स्थिति में हमे बताया जाय कि मीटर रीडरों के लिए शासन प्रशासन के द्वारा क्या तैयारी की गई है, जिससे हम लोग बेरोजगार न हो, हमे 62 वर्ष उम्र तक द का जॉब गारंटी मिले।



पहले की गई मांग का कोई असर नहीं


शासन प्रशासन के माध्यम से अनेक बार संघ द्वारा कार्यपालन निर्देशक, कार्यपालन निदेशक, संभाग स्तरीय कार्यपालन कनिष्ट यंत्री को भी दिया गया है, जिसका अभी तक कोई जवाब नहीं मिल पाने के कारण स्पॉट बिलिंग एवं मीटर रीडिंग संघ 1 मई से कार्य बंद कर रीडरो द्वारा कार्य बंद करने पर सरकारी राजस्व की हानि होने पर छत्तीसगढ़ कंपनी की जवाबदेही होगी।



शासन प्रशासन के माध्यम से अनेक बार संघ द्वारा कार्यपालन निर्देशक, कार्यपालन निदेशक, संभाग स्तरीय कार्यपालन कनिष्ट यंत्री को भी दिया गया है, जिसका अभी तक कोई जवाब नहीं मिल पाने के कारण स्पॉट बिलिंग एवं मीटर रीडिंग संघ 1 मई से कार्य बंद कर रीडरो द्वारा कार्य बंद करने पर जा छत्तीसगढ़ सरकार को काफी भारी मात्रा में राजस्व की हानि होती है

छत्तीसगढ़ सरकार बिना नोटिस दिए ही हम लोगों को कार्यमुक्त कर दिया जा रहा है

Related Articles

Back to top button