प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना में 15% प्रतिशत कमीशन का सरपंच संघ वाड्रफनगर का चैटिंग हुआ वायरल
बलरामपुर प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत बलरामपुर जिले में जमकर नियम कानूनों को ताक पर रखकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। भ्रष्टाचार में जनपद स्तर के अधिकारी कर्मचारी शामिल है। सबसे मजे की बात तो यह है कि इस अनियमितता का खुलासा भी सरपंच सचिवों के आपसी चैटिंग ग्रुप में किए गए बातचीत से हुआ है।
उल्लेखनीय है कि आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों के विकास और मूलभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए करोड़ों के कार्य स्वीकृत किए जा रहे हैं। निर्माण एजेंसी के रूप में पंचायतों को ही नियुक्त किया जा रहा है। काम करवाने वाले भी क्षेत्रीय रसूखदार लोग ही बताए जा रहे हैं। काम पास कराने से लेकर भुगतान तक में सरपंच सचिवों से खुलेआम 15% कमीशन की मांग जनपद स्तर के अधिकारियों कर्मचारियों से की जा रही है, जिसे लेकर सरपंच वर्ग में ना केवल क्षोभ और आक्रोश का वातावरण है, बल्कि इस शोषण का शिकार भी हो रहे जनप्रतिनिधि सरपंच गांव अपने ग्रुप में इसे वायरल भी करने लगे हैं। ताजा घटनाक्रम में वाड्रफनगर क्षेत्र का एक ऐसा ही व्हाट्सएप चर्चा का स्क्रीनशॉट चर्चा में है इसे लेकर हड़कंप भी मचा हुआ है। आपसे चैटिंग में इस बात का खुलासा किया गया है कि किस प्रकार 15% कमीशन की मांग की जा रही है। यदि शासन प्रशासन स्तर पर इसकी ठीक से जांच हो जाए तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आ सकते हैं।
इस मामले में जनपद पंचायत वाड्रफनगर ceo प्रमोद सिंह से जब हमने बात की तो उन्होंने बताया कि इस तरीके का कोई मामला नहीं है पूरे चैटिंग को हमने देखा है उसमें किसी भी अधिकारी का नाम एवं पद का उल्लेख नहीं है अगर सरपंचों को लगता है की जनपद के अधिकारी किसी काम के लिए उनसे पैसे की मांग कर रहे हैं तो और लिखित शिकायत करें इसकी जांच करवाई जाएगी
वही इस मामले में सरपंच संघ के अध्यक्ष देवी सोनम सीह से जब हमने बात की तो उन्होंने बताया कि ग्रुप में मैंने अपने सरपंच भाइयों और बहनों को आगाह किया है और कहा है कि कोई भी अधिकारियों को 15% नहीं देगा अगर हम 15 परसेंट उन्हें दे देंगे तो काम कैसे करेंगे इसलिए हमने अपने सभी सरपंचों को से जानकारी मांगा है कि किन किन से 15 परसेंट की मांग की गई है वह तत्काल ग्रुप में अपनी प्रतिक्रिया दें
जनपद पंचायत वाड्रफनगर के मदनपुर के सरपंच दिलीप से इस बारे में बात की गई तो वह मोबाइल चैटिंग का स्क्रीनशॉट में जिन 15% कमीशन की चैटिंग स्क्रीनशॉट में दिख रहा है उससे साफ इनकार कर रहे हैं
वही इस पूरे मामले के बारे में जब हमने जिला पंचायत सीईओ से बात करनी चाहिए तो जिला पंचायत सीईओ के द्वारा फोन भी नहीं उठाया गया वही 2 दिनों में लगातार 10 बार से भी अधिक उनसे फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया जिसके कारण उनका वक्तव्य नहीं लिया गया है
इस मामले में ग्राम पंचायत मोहली के सरपंच शांति देवी के मोबाइल नंबर 8225006296 पर बात की तो सरपंच महोदया के पति रामलाल सिंह ने बताया कि जो मैंने ग्रुप में लिखा है वह जिला स्तरीय सरपंच सचिव संघ ग्रुप में 2 से 4 महीने पहले जनपद पंचायत रामचंद्रपुर ,जनपद पंचायत बलरामपुर, जनपद पंचायत राजपुर ,जनपद पंचायत शंकरगढ़ ,जनपद पंचायत कुसमी के सरपंच सचिवों ने यह बात 3 से 4 महीने पहले ग्रुप में रखी थी जिस तरीके की खुलासे होते जा रहे हैं 15% का खेल सिर्फ एक जनपद में नहीं पूरे जिले में है ऐसा लग रहा है जैसे ग्राम पंचायत के विकास में रोड़ा बनाना ही अधिकारियों का काम है ऐसा चैटिंग और सरपंच से बात कर लगता है
इस बात में कितनी सत्यता है यह जांच के बाद ही पता चल सकता है लेकिन जांच करेगा कौन