रायपुर। विधायक बृहस्पत सिंह और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के बीच चल रहे विवाद के मामले में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री रवि घोष ने विधायक बृहस्पत सिंह को नोटिस जारी किया है। प्रभारी महामंत्री प्रशासन रवि घोष ने नोटिस जारी करते हुए उन्हें 24 घंटों के अंदर जवाब देने को कहा है।
आपको दता दे कि कल छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पी एल पुनिया ने बयान जारी कर कहा था कि विधायक के खिलाफ नोटिस जारी किया जाएगा तथा मामला मामला को सुलझा लिया जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के ऊपर विधायक द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद पूरे प्रदेश में खलबली मची हुई है और लगातार संगठन के तरफ से विरोध प्रदर्शन का दौर जारी था।जिसके बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी ने कल देर शाम मीडिया के सामने आकर विधायक को नोटिस जारी करने की बात कही थी।