बलरामपुर- जिले के सनावल थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर रजनीश सिंह निरीक्षक के पद पर पदोन्नत हो गए हैं,राज्य शासन ने यह आदेश जारी किया है जिसमें पूरे छत्तीसगढ़ से 77 उप निरीक्षकों को निरीक्षक बनाया गया है। बलरामपुर जिले से रजनीश सिंह इकलौते सब इंस्पेक्टर हैं जो इस लिस्ट में शामिल हैं। पदोन्नति के बाद उनके परिवार मित्रों और विभाग में खुशी का माहौल है।
बरियों में बिताए लगभग 2 साल,त्रिकुंडा और वाड्रफनगर के भी थे प्रभारी– सरगुजा और बलरामपुर की सरहद पर बलरामपुर जिले के अंतर्गत आने वाला पुलिस चौकी बरियों में रजनीश सिंह लगभग 2 साल तक चौकी प्रभारी के रूप में पदस्थ थे और अभी-अभी उनका तबादला सनावल थाना प्रभारी के रूप में हुआ था।बरियों में उनका कामकाज काफी बेहतर था और कई मामलों का उन्होंने 24 घंटे के भीतर ही खुलासा कर दिया था, वाड्रफनगर के प्रभारी रहने के दौरान सब इंस्पेक्टर रजनीश सिंह ने डकैती के दो मामलों का खुलासा किया था इसके अलावा त्रिकुंडा थाना प्रभारी रहते हुए उन्होंने ऑपरेशन मुस्कान के तहत 13 नाबालिक बच्चों को रिहा कराया था और यह पुलिस की बड़ी कामयाबी थी। सनावल थाना प्रभारी बनने के बाद 3 दिनों के भीतर ही उन्होंने एक अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाया था ।रजनीश सिंह अंबिकापुर के ही रहने वाले हैं और साल 2013 में सब इंस्पेक्टर के पद पर उनकी सीधी भर्ती हुई थी।