बलरामपुररामानुजगंज

प्रयास आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु परीक्षा परिणाम घोषित चयनित विद्याथियों का काउंसलिंग 13 अगस्त को

बलरामपुर रामानुजगंज जिले में स्व. राजीव गांधी बाल भविष्य सुरक्षा प्रयास आवासीय विद्यालय के कक्षा 11वीं सत्र 2022-23 में प्रवेश हेतु परीक्षा परिणाम घोषित कर दी गई है तथा काउंसलिंग की सूचना विभागीय वेबसाइट ट्रायबल डॉट सीजी डॉट जीओव्ही डॉट इन पर अपलोड की गई है। चयनित विद्यार्थियों का 13 अगस्त दिन शनिवार को काउंसलिंग प्रयास आवासीय विद्यालय सड्ड रायपुर में प्रातः 11.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक आयोजित किया गया है। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले से चयनित एवं प्रतीक्षालय विद्यार्थियों की सूची कार्यालय के सूचना पटल पर विकासखण्ड स्तर पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी/मण्डल संयोजक कार्यालय के सूचना पटल पर देखी जा सकती है।
उक्त सूची में जिले से चयनित समस्त विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि वे 13 अगस्त को निर्धारित काउंसलिंग स्थल में अपने समस्त शैक्षणिक दस्तावेज, निवास, स्थायी जाति प्रमाण पत्र, मेडिकल बोर्ड से चिकित्सा प्रमाण पत्र इत्यादि लेकर अनिवार्यतः उपस्थित होवें। विदित हो कि जिले से शैक्षणिक सत्र 2022-23 में आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित प्रयास आवासीय विद्यालय में कक्षा 9वीं में जिले के कुल 106 तथा कक्षा 11वीं में प्रवेश हेतु 26 विद्यार्थियों का चयन हुआ है, इस प्रकार कुल 132 विद्यार्थियों को चयन प्रयास आवासीय विद्यालय हेतु हुआ है।

Related Articles

Back to top button