बलरामपुर। कलेक्टर श्री कुंदन कुमार ने प्रशासनिक कार्य व्यवस्था के तहत डिप्टी कलेक्टरों(राज्य प्रशासनिक सेवा) को अनुविभाग में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के पद पर आगामी आदेश पर्यन्त अस्थाई रूप से पदस्थ करते हुए कार्य विभाजन/कार्याबंटन किया है।
कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में अनुविभागीय अधिकारी कुसमी श्री अजय किशोर लकड़ा को अनुविभागीय अधिकारी(रा0) शंकरगढ़, डिप्टी कलेक्टर श्री दीपक कुमार निकुंज को अनुविभागीय अधिकारी(रा0) वाड्रफनगर, अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर श्री विशाल महाराणा को अनुविभागीय अधिकारी(रा0) राजपुर तथा अनुविभागीय अधिकारी राजपुर श्री चेतन साहू को अनुविभागीय अधिकारी(रा0) कुसमी का प्रभार दिया गया है। इसी प्रकार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शंकरगढ़ श्री प्रवेश पैंकरा को जिला कार्यालय बलरामपुर में पदस्थ किया गया है।