शंकरगढ़।थाना क्षेत्र में चार दिन पहले हुई अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा लिया है।मामले में पुलिस ने एक ही परिवार के दो भाइयों सहित अन्य दो महिलाओं को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
जानकारी के अनुसार प्रार्थी जनेश्वर पैकरा पिता प्रभु पैकरा, निवासी अय्यारी, थाना शंकरगढ़ द्वारा शंकरगढ़ थाना में 18 नवम्बर को रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 17 नवम्बर के रात्रि में मेरा 18 वर्षीय भतीजा प्रदीप पैकरा घर से खाना खाकर निकला था सुबह करीब 11 बजे सूचना मिला की उसका भतीजा मनु कवर के बाड़ी में मुंह के बल गिरा पड़ा है।जाकर देखा तो उसकी मृत्यु हो चुकी थी।सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पंचनामा पश्चात शव को शंकरगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पीएम कराया गया जहां पीएम में हत्या करना पाया गया जिसके बाद पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था।वही इस संबंध में शंकरगढ़ पुलिस ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी रितेश चौधरी के द्वारा डीपाडीह कला पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी अमित गुप्ता को प्रकरण के संबंध में दिशा निर्देश देते हुए प्रकरण में टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करने का निर्देश दिया। जांच के दौरान घटना में संदेही व्यक्तियों से पूछताछ में यह बात सामने आया कि ग्राम अय्यारी निवासी गिरजा पैकरा की बड़ी लड़की का मृतक से पूर्व से प्रेम संबंध था तथा लड़की के घरवाले उक्त प्रेम संबंध में नाराज चल रहे थे। घटना दिनांक को मृतक प्रदीप पैकरा अपने प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था उसी दौरान उसकी प्रेमिका के परिजन उसके पिता गिरजा पैकरा उसके बड़े पिता मुंशी पैकरा प्यारी बाई व कमली भाई घर में आ गए ।मृतक प्रदीप उक्त व्यक्तियों को देखकर घर से भागने लगा तो उक्त चारों व्यक्ति प्रदीप पैकरा को गिरजा पैकरा के बाड़ी में पकड़कर डंडा व हाथ मुक्का से मारपीट कर मौत के घाट उतार दिया। मारपीट से प्रदीप पैकरा की मौके पर ही मौत हो गया जिसके बाद आरोपी गिरजा व मुंशी पैकरा शव को मनु कवर के बाड़ी में ले जाकर फेक दिए। प्रकरण में आरोपी गिरजा पैकरा उसके बड़े पिता मुंशी पैकरा, प्यारी बाई व कमली बाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा दिया है।
इस पूरे कार्यवाही में एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी (पर्यवेक्षणकर्ता अधिकारी) शंकरगढ़ थाना प्रभारी हेमन्त अग्रवाल पुलिस सहायता केन्द्र प्रभारी डीपाडीह कला उप निरीक्षक अमित गुप्ता प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह आरक्षक संतोष सिंह आरक्षक शैलेन्द्र तिवारी आरक्षक आनंद पैकरा आरक्षक संजय टोप्पो महिला आरक्षक लखमनी पैकरा एवं आरक्षक मनोज कुजूर सक्रिय थे।