छत्तीसगढ़बलरामपुर

प्लेसमेंट कर्मचारियों की तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन,,,अपनी माँगो को लेकर कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन…

बलरामपुर। छ.ग. नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी महासंघ द्वारा अपनी तीन सुत्रीय माँगो को लेकर बलरामपुर जिले में 10 से 12 अप्रैल तक तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।
     छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी महासंघ छत्तीसगढ़ के 14 नगर पालिक निगम, 44 नगर पालिका परिषद एवं 114 नगर पंचायतों कुल 172 नगरीय निकायों में कार्यरत समस्त प्लेसमेंट कर्मचारियों द्वारा 03 सूत्रीय माँगो को लेकर विगत कई वर्षों से निरंतर संघर्षरत है।

इस कड़ी में बलरामपुर जिले के सभी नागरीय निकाय के प्लेसमेंट कर्मचारियों ने न्यू बस स्टैण्ड के पास साप्ताहिक बाजार,बलरामपुर में धरना प्रदर्शन कर तीन सुत्रीय माँगो को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है।जिसमें समस्त नगरीय निकायों से प्लेसमेंट / ठेका प्रथा को समाप्त कर प्लेसमेंट कर्मचारियों को नगरीय निकायों में समायोजन करने।नगरीय निकायों में कार्यरत प्लेसमेंट कर्मचारियों को नियमित करने तथा नियमितीकरण तक 62 वर्ष की आयु तक नौकरी की सुरक्षा प्रदान करने एवं नगरीय निकायों में कार्यरत किसी भी प्लेसमेंट कर्मों को सेवा से पृथक न करने की माँग की है।उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने नगरीय निकायों के प्लेसमेंट कर्मचारियों के लिए कुछ नहीं किया।सरकार द्वारा नगरीय निकायों के प्लेसमेंट कर्मचारियों के अनदेखी से प्रदेश के समस्त नगरीय निकायों के कर्मचारी क्षुब्ध है।

Related Articles

Back to top button