राजपुर। प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है,सरगुजा, सुरजपुर और बलरामपुर जिले में भी कोरोना संक्रमित मरिजों की पहचान हुई है जिसे लेकर जिले के कलेक्टर ने सभी से एक बार फिर कोविड के नियमो का पालन करने का अपिल किया है।इस तारतम्य में बलरामपुर जिले के राजपुर में समाजसेवी ग्रुप के सदस्यों के द्वारा नगर में भ्रमण कर मास्क वितरित करते हुए लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क का प्रयोग करने व कोविड के नियमों का पालन करने का संदेश देकर लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया है।
एक बार फिर पूरे प्रदेश मे कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ने लगा है पूरे प्रदेश में प्रतिदिन सैकड़ो मरीजो कि पहचान की जा रही है जिसे देखते हुए प्रशासनिक अमला भी सक्रिय हो गया है।बढ़ते कोरोना के खतरे को देखते हुए प्रशासनिक गाइड लाइन भी जारी किया गया है।इस तारतम्य में बलरामपुर जिले के कलेक्टर ने गाइड लाइन जारी करते हुए कोविड नियमों के पालन हेतु सभी शासकीय विभागों को दिशा निर्देश जारी किया गया है।इस कड़ी में राजपुर के समाजसेवीयों द्वारा नगर भ्रमण कर लोगो को कोविड नियमों का पालन करने की समझाइश देते हुए अम्बष्ट मेडिकल के सौजन्य से मास्क का वितरण किया।इस दौरान डॉ सी पी अम्बष्ट नथुनी साव द्वारिका जायसवाल सुरेश सोनी पुरन चंद जायसवाल सुधीर अम्बष्ट चिंटू अम्बष्ट गौरव उपाध्याय अशोक सोनी विभु जायसवाल ऋषभ सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।