बलरामपुर जिला मुख्यालय में मुख्य अतिथि के तौर पर मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल ने ध्वजारोहण किया परेड की सलामी ली. कलेक्टर कुन्दन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने भी खुली जीप में सवार होकर परेड की सलामी ली.शहीदों के परिजनों को साल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया.
कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सीमित स्तर पर आज 73 वें गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि डॉ विनय जायसवाल ने ध्वजारोहण के पश्चात परेड की सलामी ली. मुख्यमंत्री का संदेश पढ़कर सुनाया गया कबूतर और गुब्बारे को आसमान में छोड़ा गया
शहीदों के परिजनों को किया गया सम्मानित
बलरामपुर में आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के नक्सली क्षेत्रों में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए जवानों के परिजनों को साल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया