बलरामपुररामानुजगंज

बलरामपुर में किसान महासम्मेलन हुआ आयोजित, कैबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे और कवासी लखमा हुए शामिल।

बलरामपुर जिले के महाराजगंज में आज रविवार को किसान महासम्मेलन आयोजित हुआ जिसमे छत्तीसगढ़ सरकार के कृषि एवं पंचायती राज मंत्री रविन्द्र चौबे आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने 30 करोड़ 98 लाख रुपए की लागत से होने वाले पुल पुलिया निर्माण कार्यों का भूमिपूजन शिलान्यास किया. कार्यक्रम में स्थानीय विधायक बृहस्पति सिंह सामरी विधायक चिंतामणि महाराज मौजूद रहे. मिलेट्स कैफे और गोबर से तैयार होने वाले पेंट का उद्घाटन किया.

2800 रूपए प्रति क्विंटल की दर से होगी धान खरीदी

छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा 2800 रूपए प्रति क्विंटल के समर्थन मूल्य पर धान खरीदी करने की घोषणा की गई है. प्रदेश में प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी करने की घोषणा भी राज्य सरकार के द्वारा की गई है.

बलरामपुर में आज करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन – शिलान्यास।

आज रविवार को बलरामपुर दौरे पर पहुंचे छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे और कवासी लखमा ने मिलकर 30 करोड़ 98 लाख रूपए की लागत से बनने वाले पुल -पुलिया निर्माण सहित अन्य विकास कार्यों का शिलान्यास किया. इनमें भेलवाडीह से जमुआ टांड चनान नदी पर पुल का निर्माण, जामवंतपुर से भितीयाही के बीच नदी पर उच्च स्तरीय पुल व पहुंच मार्ग का निर्माण, ब्रजबंधा- पिपराही से रामनगर मार्ग चनान नदी पर उच्च स्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग का निर्माण, पस्ता से चिलमा मार्ग तक सांसु नदी पर पुल एवं पहुंच मार्ग का निर्माण, दलधोवा से रनहत मार्ग पुल एवं पहुंच मार्ग के निर्माण कार्य का भूमिपूजन – शिलान्यास किया गया.

25 लाख रुपए की लागत से बनेगा किसान भवन

बलरामपुर जिले के किसानों की मांग थी कि सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जाए इस पर कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने मंच से घोषणा करते हुए कहा कि बलरामपुर में किसान भवन निर्माण के लिए 25 लाख रुपए की राशि की घोषणा की गई है. कृषि मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार किसानों की हितैषी है किसानों की मदद करने के लिए हमारी सरकार तत्पर है.

हजारों की संख्या में पहुंचे किसान

बलरामपुर के महाराजगंज में आयोजित किसान महासम्मेलन कार्यक्रम में हजारों की संख्या में क्षेत्र के किसान शामिल हुए. क्षेत्र के किसानों की शिकायत पर उन्होंने कोटपाली जलाशय नहर के क्षतिग्रस्त होने की जांच करने के लिए उच्च स्तरीय टीम रायपुर से भेजने की बात कही.

Related Articles

Back to top button