बलरामपुर।बाक्साइड परिवाहन में लगे ट्रक संचालन के संबंध के ट्रक मालिक संघ ने बी के बी द्वारा बाक्साइड लोडिंग नही दिए जाने को लेकर बलरामपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा है।
ट्रक मालिक संघ ने अपने ज्ञापन में कहा कि बी के बी कम्पनी एवं लोकल ट्रक मालिको द्वारा बाहरी ट्रकों जैसे कुसमी शंकरगढ़ राजपुर बलरामपुर रामानुजगंज के ट्रकों को बाक्साइड का लोडिंग नही दिया जा रहा है।उन्होंने कहा कि पूर्व में भी टाटी झरिया के बी के बी काँटा में मारपीट का मामला बलरामपुर पुलिस अधिक्षक के संज्ञान में आने के बाद सभी के लिए परिवहन सुचारू रूप से कराया जा रहा था। जिससे किसी भी ट्रक मालिक को कोई भी परेशानी नहीं हो रही थी।
उन्होंने कहा कि 28 अगस्त से फिर से वहाँ के लोकल मोटर मालिको के बलपूर्वक द्वारा सिर्फ अपनी ही गाडी लोड करवा रहे है जबकि अन्य जगहों की वाहने अभी तक वही खड़ी है। वहाँ के मोटर मालिक से बात करने पर यह बोला जाता है कि यहाँ सिर्फ हमारा गाड़ी ही चलेगा। ज्यादा बोलने पर बाहरी गाड़ियों को ब्लैक लिस्ट करवाने का धमकी दिया जा रहा है।मोटर मालिक संघ का कहना है कि टाटी झरीया के मोटर मालिक से बातचीत करने के बाद भी वह किसी भी तरिके से मानने को तैयार नहीं हैं और धमकी दिया जाता है कि तुम लोगों को जहाँ जाना है जिसके पास जाना है जा सकते हो हम लोग किसी भी थाना पुलिस से नही डरते हैं।बाहर के ट्रक मालिक के द्वारा बी के बी के मैनेजर संजय गुप्ता से बात करने पर भी उसने हमारी एक भी बात नहीं सुनी जबकि बलरामपुर पुलिस अधिक्षक के आदेश से सभी वाहनों को एक लाईन में चलने का आदेश है।
बाहरी ट्रक मालिको ने बलरामपुर कलेक्टर को ज्ञापन में कहा कि यदि व्यवस्था में सुधार नही होता है तो आगे चलकर पूर्व की भांति मारपीट की स्थिति निर्मित होने कि समावना है।उन्होंने कहा कि पहले से जो लागू किया था एक लाईन वही यथावत रहे और पुलिस प्रशासन के निगरानी में काँटा किया जाय।उन्होंने यह भी कहा कि यदि तीन दिनों के भीतर व्यवस्था में सुधार नही होता है तो पुलिस कार्यालय के सामने उग्र आंदोलन किया जाएगा।ज्ञापन सौपने के दौरान रवि कुमार सिंह दिलिप मांझी छोटेलाल गुप्ता उपेंद्र प्रजापति सीताराम गुप्ता सुभाष गुप्ता राजेश यादव मनोज गुप्ता भोलू कुलदीप गुप्ता अजय गुप्ता राजकुमार गुप्ता चंद्रप्रकाश यादव प्रमोद शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।