बलरामपुर

बुजुर्ग का अपहरण कर जमीन को करा ली अपने नाम रजिस्ट्री , पटवारी भी शामिल

बलरामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सेमली के एक वृद्ध का गांव के ही लोगों ने अपहरण कर उसे अंबिकापुर ले जाने के बाद रात में बंधक बनाकर मारपीट की । फिर अंबिकापुर उप पंजीयक कार्यालय ले जाकर अंगूठा लगाकर उसकी कई एकड़ जमीन अपने नाम करा लेने का मामला सामने आया है। इस मामले में जांच के बाद पुलिस ने पटवारी सहित 9 आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर दो को गिरफ्तार भी कर लिया है। शेष 7 आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीमें लगी हुईं हैं।

बलरामपुर जिले में उप पंजीयक होने के बावजूद भी फर्जी तरीके से अंबिकापुर में उप पंजीयक के पास जाकर जमीन दलाल कराते हैं पंजीयन अंबिकापुर पंजीयक के द्वारा बगैर समिति एवं भाइयों के  अनुपस्थिति में कैसे की गई पंजीयन अंबिकापुर उप पंजीयक भी है शक के घेरे में

यह पूरा मामला बलरामपुर जिले के ग्राम सेमली निवासी 61 वर्षीय परमेश्वर 28 जनवरी की सुबह 8 बजे अपने घर में गाय का दूध दूह रहा था। इसी दौरान सेमली निवासी हरदयानंद उर्फ बबलू गुप्ता व आशीष टोप्पो उसके घर बाइक से आए। फिर नाश्ता कराने के बहाने बाइक में जबरन बैठाकर अधौरा के बनारसी के घर ले गए।

यहां उसे जबरन शराब पिलाई गई। इसके बाद उसे स्कार्पियो वाहन क्रमांक जेएच 03 एक्स 4533 में बैठाकर अंबिकापुर ले गए। यहां वृद्ध को उमेश सिंह, कुंजन गुप्ता, चंदन गुप्ता, आशीष कुमार गुप्ता, कुलदेव प्रसाद गुप्ता, शुभम ओहदार, हरदयानंद उर्फ बबलू गुप्ता, आशीष टोप्पो ने अंबिकापुर उप पंजीयक कार्यालय में लाकर जबरन रजिस्ट्री के दस्तावेजों में अंगूठा लगवा दिया।
इसके बाद आरोपियों ने अपने नाम से वृद्ध की जमीन की रजिस्ट्री करा ली। जमीन की फर्जी रजिस्ट्री कराने में बलरामपुर तहसील के पटवारी पवन सिंह ने भी आरोपियों का साथ दिया।

Related Articles

Back to top button