चौकी डवरा, थाना पस्ता, जिला बलरामपुर-रामानुजगंज छ.ग.। अपराध क्रमांक 115/2021 धारा 394.34 भादवि के तहत गिरफ्तारी
बलरामपुर जिले के सुखराम निवासी परसवार खुर्द ने अपने बकरा को चराकर खेत तरफ से घर ला रहा था घर के पास रोड पर पहुंचा था उसी समय परसवार चौक तरफ से दो आदमी लाल बुलेट में आ कर रूके और प्रार्थी को धक्का देकर जमीन पर घिरा दिए तथा उसके बकरे को छीन कर मोटसायकल के बीच में रखकर भाग गये प्रार्थी द्वारा बुलेट मोटरसायकल का नम्बर देखने पर सीजी 15 डी के 1179 लिखा था प्रार्थी द्वारा तत्काल अपने परिजनों को अवगत कराते हुए लिखित आवेदन पत्र पेश किया। प्रार्थी के आवेदन पर तत्काल अपराध पंजीबद्ध करते हुए श्रीमान् पुलिस अधीक्षक माहोदय रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक के निर्देशन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी रामानुजगंज के मार्ग दर्शन में टीम तैयार कर आरोपियों के पता तलाश पर रवाना किया गया।
पता तलाश के दौरान आरोपीगण डवरा अटल चौक के पास दिखे जिन्हें घेराबदी कर पकड़ा गया। आरोपियों से पूछताछ करने पर ग्राम परसवार खुर्द से बकरा लूट कर भागने की बात स्वीकार किये। पकड़े गये आरोपियोगण 1. शंकर प्रसाद पिता अयोध्या मलार उम्र 20 वर्ष गांगी कोट विश्रामपुर एवं सुलेन्दर मलार पिता स्व. देवशरण उम्र 19 वर्ष निवासी लाछा थाना सुरजपुर को विधिवत् कार्यवाही करते हुए प्रथम दृष्टिया में अपराध धारा सदर का घटित करना पाये जाने से दिनांक 28.11.2021 को गिरप्तार कर हिरासत में लिया गया है।
कार्यवाही में चौकी प्रभारी, राजकुमार कश्यप सउनि जहुर साय, गोमती प्रसाद यादव आरक्षक राजेन्दर कुजूर, अमीरचंद, पंकज शर्मा, हीरासाय आर्मी, अनिल पैंकरा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।