राजपुर/बारियो। नव पदस्थ बलरामपुर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग द्वारा जिले के समस्त थाना/ चौकी प्रभारियों की मीटिंग लेकर अवैध गतिविधियों पर सख्त नजर रखते हुए इस पर रोक लगाने निर्देशित किया गया था जिसमे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी रितेश चौधरी के मार्गदर्शन में चौकी बरियों स्थित ग्रामों का लगातार भ्रमण कर अवैध गतिविधियों पर सतत निगाह रखी जा रही थी। इस तारतम्य में दिनांक 04/06/ 2022 को मुखबीर सूचना मिली की ग्राम आरा से एक पिकअप वाहन में गायों को भरकर झारखंड बूचड़खाना ले जाया जा रहा है।सूचना प्राप्त होते ही चौकी प्रभारी रजनीश सिंह की टीम तत्काल ग्राम आरा के लिए रवाना किया हुई। जिसके बाद ग्राम आरा पहुंचे तो बलरामपुर के पास आरा की ओर से आ रहे पिकअप वाहन क्रमांक सी जी 04 जे 0719 जिसमें 07 नग गायों को बांध कर रखा गया था जिन्हें ग्रामीण रोके हुए थे। वाहन चालक से पूछने पर अपना नाम सहाबुद्दी अंसारी और अफसर खान जिला जशपुर के बताए एवं मवेशियों को झारखंड बूचड़खाना ले जाना बताएं। उनसे परिवहन एवं मवेशी के संबंध में जब दस्तावेज की मांग की गई तो उनके पास कोई भी वैध दस्तावेज नहीं पाया गया। जिसके बाद पुलिस ने धारा 4,6,10, छत्तीसगढ़ कृषि पशु परीक्षण अधिनियम एव 11(1) कृषि पशु क्रूरता अधिनियम 1960 कायम कर उक्त पिकअप वाहन एवं 07 नग गायों को जप्त किया गया एवं उक्त दोनों आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही में मुख्य रूप से चौकी प्रभारी बरियों रजनीश सिंह सहायक उप निरीक्षक अभिषेक दुबे प्रधान आरक्षक नागेंद्र पांडे आरक्षक प्रदीप यादव नेतराम पैकरा नरेंद्र कश्यप परमेश्वर दुबे संजय जगत रिंकू गुप्ता काशी राम भगत संजय तिवारी शामिल थे।
Related Articles
नाले में दो मासूम समेत तीन की मौत
August 24, 2021