बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि का खामियाजा भुगत रहे किसान, खेतों में लगी सब्जियां बर्बाद।
बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि होने से फसलों को नुकसान हुआ है जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है यहां तक की किसानों की आंखों में दर्द के आंसू भी नजर आ रहे हैं. ग्राम पंचायत पुरानडीह के किसान शंकर कुशवाह के खेत में लगी सब्जियां ओलावृष्टि से बर्बाद हो गई. इनमें खीरा भिंडी लौकी बरबट्टी नेनुआ कद्दू करेला झिंगी प्याज और मिर्ची की फसलें बर्बाद हुई है इसका असर सब्जियों के दामों पर भी पड़ेगा साथ ही गेहूं और सरसों की फसलों को भी नुकसान पहुंचा है.
ओलावृष्टि से सब्जियां खराब
ग्राम पुरानडीह दादर पारा के किसान शंकर कुशवाह ने बताया कि उन्होंने अपने भाई संतोष कुशवाह और मनोज कुशवाह के साथ मिलकर करीब दो हेक्टेयर खेत में गर्मी सीजन में होने वाली सब्जियां लगाई थी इनमें भिंडी, खीरा, ककड़ी, नेनुआ झिंगी करेला टमाटर लौकी बरबट्टी आलू मिर्चाई प्याज की फसलें बर्बाद हो गई साथ ही गेहूं और मक्का की फसल को नुकसान हुआ है.
सब्जियों के दामों पर होगा असर
बेमौसम बारिश का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है तेज आंधी तुफान बारिश ओलावृष्टि से सैकड़ों हेक्टेयर में फसलें प्रभावित हुई हैं गर्मी के सीजन की महत्वपूर्ण सब्जियों की फसल बर्बाद हुई है इसका असर सब्जियों के दामों पर भी पड़ेगा. जिले के कई इलाकों में आज शनिवार की दोपहर भी बारिश हुई है.
मुआवजे की मांग कर रहे किसान
पीड़ित किसानों का कहना है कि नुकसान हुए फसलों का सर्वे कराकर जल्द से जल्द मुआवजा प्रदान किया जाए जिससे उनकी लागत वसूल हो सके खेती में नुकसान होने से उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया है. जिले के दर्जनों गांवों में ओलावृष्टि से फसलें प्रभावित हुई हैं खासकर रबि फसलों तथा सब्जियों को अत्यधिक नुकसान हुआ है.
अब तक नहीं पहुंचे अधिकारी
प्राकृतिक ने ऐसी मारी मार किसानों के टूट गए कमर अब उनका एक ही आसरा शासन, आर्थिक रूप से हुए नुकसान की कुछ भरपाई शासन की योजनाओं के तहत हो सके अधिकारी कर्मचारियों के बाट जोहते किसान
खबर लिखे जाने तक कृषि विभाग के अधिकारी अभी तक कीसान से मुलाकात नही किए हैं वही लिखित में किसान के द्वारा सूचना देने के बावजूद भी कृषि विभाग के अधिकारी मौका मुआयना तक नहीं किया है वह उनके द्वारा समझाइश दी गई कि कलेक्टर साहब से मिले