बेलगाम यात्री बसें महिला एवं पुरुषों को भेड़ बकरियों के तरीके ठुस कर करते है परिवहन
बलरामपुर रामानुजगंज से होकर गुजरने वाली यात्री बसें बिल्कुल बेलगाम हो चुकी है हम बात कर रहे हैं बलरामपुर जिले से होकर गुजरने वाली सभी यात्री बसों की जो लंबी दूरी तय कर अंबिकापुर बिलासपुर रायपुर जाती है सभी बसों में जो एजेंट और कंडक्टर बस में गुंडाराज चलाते हैं और यात्रियों को भेड़ बकरियों की तरीके से बस में सवार करते हैं और लंबी दूरी तय करते हैं वहीं एजेंटों के शब्द भी यात्रियों के साथ अभद्र व अमर्यादित होती हैं वही आपको बता दूं क्षेत्र से होकर गुजरने वाली यात्री बसों पर ना तो ट्रैफिक और ना ही परिवहन विभाग का किसी प्रकार का अंकुश होता है वही अपनी सीट सीमा से ज्यादा यात्रियों को भरकर लंबी दूरी तय करते हैं वही मनमाने तरीके से यह किराया यात्रियों से वसूली करते हैं आखिर बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों की सुने तो सुने कौन..? अधिकारी कर्मचारी अपने कार्यालयों में है व्यस्त
यातायात ऐसा पुलिस विभाग का अमला है इन सभी पर अंकुश लगाया जा सकता है लेकिन यातायात विभाग इस मामले में ध्यान नहीं देता है वही आरटीओ विभाग के आला अधिकारी बलरामपुर मुख्यालय में बैठते हैं लेकिन उनके आंखों में दिखता ही नहीं किस तरीके से यात्रियों का शोषण बस संचालकों, एजेंटों के द्वारा किया जाता है वही क्षेत्रीय एजेंट लठैत के जैसे काम करते हैं वही उनकी शब्द की मर्यादा भी सही नहीं होती है और अभद्र व्यवहार यात्रियों के साथ में बस में बैठने के बाद करते हैं सीट सीमा से अधिक यात्रियों को भरकर उनके साथ में दुर्व्यवहार करते हैं