बैंक खाता धारक के खाते 104800 रुपए की धोखाधड़ी बैंक की सुरक्षा में की सेंध साइबर अपराधी
बलरामपुर जिले के रामानुजगंज के रहने वाले युवक रंकल प्रजापति का रामानुजगंज सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में खाता है पीड़ित बलरामपुर के उप पंजीयक कार्यालय में डाटा एंट्री ऑपरेटर का काम करता है.
जिसका खाता नंबर 3412493496 है. युवक का कहना है कि उसे खबर तब मिली जब इससे संबंधित मैसेज उसके मोबाइल पर आया सहमति के बिना अज्ञात व्यक्ति द्वारा अवैध तरीके से धोखाधड़ी करके रूपए गायब हो गए पीड़ित ने रामानुजगंज पुलिस के साथ ही शाखा प्रबंधक को सूचना देते हुए इसकी शिकायत जिम्मेदार अधिकारियों से की है.
मेरी जानकारी के बिना ही बैंक खाता से पहले ट्रांजेक्शन में पांच हजार रुपए और कुछ देर बाद हुए दूसरे ट्रांजेक्शन में निन्यानबे हजार आठ सौ रुपए कट गए के दौरान एटीएम कार्ड घर पर मौजूद था तथा इस लेन-देन के बीच पीड़ित के पास कोई ओटीपी नहीं आया. काटी गई धनराशि वापस दिलवाई जाए.
जांच में जुटी पुलिस
रामानुजगंज पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में IPC की धारा 420 के तहत केस दर्ज किया है, लेकिन आरोपी का सुराग नहीं लगा है. पुलिस मामले कि जांच कर कार्रवाई करने में
बलरामपुर जिले में बैंक से धोखाधड़ी के कई मामले सामने आ चुके हैं लेकिन बैंक सही समय पर सूचना नहीं देने का हवाला देकर इन खाताधारकों को लाखों रुपए का चूना लगा चुकी है
वही लगातार बैंक की सुरक्षा प्रणाली को साइबर क्राइम करने वाले चुनौती दे रहे हैं फिर भी बैंक इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है वहीं जिले में कई बैंक लोडिंग के मामले आ चुके हैं अब यह देखना होगा कि इस प्रार्थी के भी पैसे वापस मिल पाते हैं कि नहीं क्योंकि इसने 2 घंटे के अंदर पुलिस सूचना एवं बैंक के पोर्टल में लिखित आवेदन डाल चुका है वही बैंक मैनेजर को भी इसकी जानकारी दी है वही RBI गाइडलाइंस के अनुसार खाताधारक को उसके खाते से फर्जी तरीके से निकाले राशि को 10 दिनों के अंदर खाताधारक के बैंक अकाउंट में वापस करना होता है लेकिन डेढ़ महीने से ऊपर गुजर जाने के बावजूद भी खाता धारक को अभी तक पैसा नहीं मिला है