राजपुर। एक ओर जहां खाद नहीं मिलने से क्षेत्र के किसान बेहद परेशान हैं वहीं अब किसान बाजार से खाद खरीदने के लिए पैसा निकालने कापरेटिव बैंकों में सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक अपने पारी आने का इंतजार करना पड़ता हैं। बैंक में लग रही किसानों की भारी से सड़क की यातायात भी प्रभावित हो रही हैं।
सोमवार को जब किसान कॉपरेटिव बैंक पहुंचे और पैसे निकालने अपनी बारी का घंटो इंतजार करने के बाद जब उन्हें अपने पैसे नही मिले तो किसानों ने बैंक के सामने मुख्य सड़क जाम कर दी। मामला राजपुर कॉपरेटिव बैंक का है जहां शाखा प्रबंधक की मनमानी से किसानों को सही समय पर पैसा नहीं मिल पा रहा है। दरअसल राजपुर कॉपरेटिव बैंक के शाखा प्रबंधक का ट्रांसफर अन्यत्र कर दिया गया है और नए शाखा प्रबंधक के द्वारा पूर्व प्रबंधक के समय के ड्रावल पर हस्ताक्षर नहीं करने से किसानों को परेशान हो रहे है जिससे नाराज किसानों ने आज मुख्य मार्ग 343 को जाम कर दिया जिससे लगभग 30 मिनट तक आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया। सूचना पर तत्काल राजपुर अनुविभागीय अधिकारी विशाल महाराणा व थाना प्रभारी अखिलेश सिंह मौके पर पहुंचकर किसानों को समझाइश दी जिसके बाद जाम को समाप्त करा कर बैंक प्रबंधक को पैसा वितरण करने का निर्देश दिया गया।