Uncategorizedक्राइमबलरामपुर

बोलेरो वाहन की हुई चोरी, खड़े हो रहे हैं कई सवाल, पढ़िए पूरी खबर…

बलरामपुर। जिले के बरियों मुख्य शहर से एक बोलेरो वाहन की चोरी हो जाने से सनसनी फैल गई है मामले में पुलिस की टीम सीसीटीवी फुटेज खंगालने की बात कर रही है लेकिन अब तक इस मामले में कोई भी जानकारी हाथ नहीं लग सकी है बोलेरो वाहन विकास कुजूर नाम के युवक की है जो ग्राम डकवा का रहने वाला है लेकिन वह बरियों में अपने मामा के यहां रहता था और अपनी गाड़ी भी वहीं खड़ा करता था 23 जुलाई की देर रात बोलेरो वाहन अज्ञात लोगों ने चोरी कर लिया और 24 जुलाई की सुबह जब विकास और उसके परिवार वाले उठे और बाहर गए तो वहां बोलेरो वाहन नहीं थी ऐसे में उसने आसपास खोजने की भी कोशिश की लेकिन कहीं भी वाहन नहीं मिला जिसके बाद उसने बरियों पुलिस चौकी में जाकर इस मामले की शिकायत की है ,बोलेरो वाहन मालिक नें मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि उसकी गाड़ी का इंश्योरेंस भी नहीं है ऐसे में उसकी परेशानी और बढ़ गई है कि अगर गाड़ी कहीं दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है या फिर उसमें कोई अपराध घटित हो जाता है तो सारा ब्लेम उसी के ऊपर आएगा !

मामला है संदेहास्पद:- चोरी के मामले को लेकर बरियों चौकी प्रभारी रजनीश सिंह ने बताया कि बोलेरो वाहन फाइनेंस में अटका हुआ था 1 साल से किस्त भी बची हुई थी मामला संदेहास्पद लग रहा है जांच की जा रही है जल्द मामले का खुलासा कर लिया जाएगा!

रजनीश सिंह, चौकी प्रभारी बरियों

Related Articles

Back to top button