बलरामपुर

बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए कलेक्टर ने जिला अधिकारियों के साथ की बैठक

बलरामपुर जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने जिले में एहतियात के तौर पर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है। कलेक्टर ने सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, जिलाधिकारी तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर कोविड-19 संक्रमण के प्रभावी रोकथाम के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अंतर्राज्यीय बॉर्डर के साथ-साथ भीड़-भाड़ वाले अंदरूनी इलाकों में भी जांच बढ़ाई जाये। साथ ही कोविड-19 संक्रमण के प्रसार के दृष्टिगत अधिकारियों को सतर्कता बरतते हुए कार्य करने, आमजनों को कोविड से बचाव अनुरूप व्यवहार अपनाने हेतु प्रेरित करने तथा मास्क न पहनने वालों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुभाग स्तर पर कोविड संक्रमण के प्रसार को रोकने हेतु प्रभावी कदम उठाते हुए सार्वजनिक एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों, दुकानों तथा बाजार आदि में सामाजिक दूरी का पालन सुनिश्चित करवाएं।

उन्होंने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से कहा कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए संपूर्ण तैयारियां पूर्ण कर लें तथा होम आइसोलेशन के लिए निर्धारित नियमों का पालन सुनिश्चित करते हुए आवश्यकतानुसार उन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाए। साथ ही साथ कलेक्टर ने कहा कि कोविड जांच, होम आइसोलेशन, कंटेन्मेंट जोन, संक्रमितों की संख्या, संक्रमण दर, बिस्तरों की उपलब्धता के बारे में प्रतिदिन जानकारी दें। स्वास्थ्य विभाग अन्य विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर संक्रमित मरीज के प्राथमिक रूप से सम्पर्क में आये लोगों को आइसोलेट करें और उनका सतत् मॉनीटिरिंग करें। स्थानीय संसाधनों को बेहतर से बेहतर उपयोग कर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग व एक्टिव सर्विलॉस करें। ताकि प्रारंभिक स्तर पर ही संक्रमण के सीमित किया जा सके। विकासखण्ड स्तर पर ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित हो कि मरीज को जिला अस्पताल व कोविड केयर सेन्टर भेजने की आवश्यकता न पड़े। इसके लिए अर्ली डिटेक्टशन बहुत कारगर व प्रभावी सिद्ध होगा।

15 से 18 वर्ष तक के बच्चों का कोविड-19 वैक्सीनेशन

Related Articles

Back to top button