राजपुर। भरतीय जनता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा ने श्रीमति प्रभात बेला मरकाम पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर केंद्र सरकार पर छत्तीसगढ़ की उपेक्षा की उनकी यह सोच अज्ञानता भरा है।जबकि वास्तविकता यह है कि छत्तीसगढ़ सरकार इस योजना के तहत राज्यांश की राशि नही दी है।भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती पैकरा ने जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मरकाम से सवाल किया कि बरियों क्षेत्र की जनता ने उन्हें चुनकर भेजा है लेकिन तीन वर्ष बीत गए और उन्होंने क्षेत्र के जनता के हितों के लिए आवाज नही उठाई है।उनके इस एक सवाल का जवाब देते हुए श्रीमती मरकाम ने बताया कि मैं अपने क्षेत्र के लिए लगभग 21 माँगो को पूरा करवाई हूँ जिसमे :-
उपतहसील बरियों की मांग पूर्ण हुआ।पंच सरपंच जनपद एंव जिला सदस्यों कव मानदेय में वृद्धि पूर्ण हुआ।प्रधानमंत्री आवास रूके कार्य को पूरा कराने एवं नए आवास स्वीकृत कराने की मांग पूर्ण हुआ।मनरेगा की मजदूरी में वृद्धि की मांग पूर्ण हुआ।आगनबाड़ी कार्यकर्ता एंव सहायिका के मानदेय में वृद्धि की मांग पूर्ण हुआ।कोटवारों एंव पटेलों के मानदेय में वृद्धि की मांग पूर्ण हुआ।मितानिनों के मानदेय वृद्धि की मांग पूर्ण हुआ की मांग पूर्ण हुआ।शासकीय कर्मचारी अधिकारी के पुरानी पेंशन बहाल की मांग पूर्ण हुआ।समाजिक विधवा एंव वृद्धा पेंशन सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि में वृद्धि।शासकीय पेंशन भोगी की DA में वृद्धि की मांग पूर्ण हुआ।महुआ के समर्थन मूल्य में विकय मांग पूर्ण हुआ।बरियों में स्टेडियम ग्राउड की स्वीकृत मांग पूर्ण हुआ।कोरोना योद्धाओं को उत्कृष्ट कार्य के लिए स्कुटी एवं प्रोत्साहन राशि एव प्रशस्ति पत्र से समानित।सहकारी वन प्रबंधको एवं फंडमुशी के मानदेय में वृद्धि की मांग पूर्ण हुआ।ककना से अखोरा तक मांग पूर्ण हुआ।ककना से आरा एंव चाची से बरौली सड़क मांग पूर्ण हुआ।खोडरो से खोखनीया मार्ग को मुरमीकरण करवाया गया।अपने क्षेत्र की धान विकय किसानों के लिए चक्का जाम कर धान विक्रय की टोकन दिलाने की मांग पूरा हुआ।अपने क्षेत्र के लिए पर्याप्त खाद्य बीज की मांग पूरा हुआ।कई सीसी रोड, तलाब सौन्दर्यकरण, चैकडेम, सड़क एवं पुलिया की मांगे पूर्ण हुआ हैं, एंव स्कुल, आंगनवाड़ी भवन मरम्मत की मांगे पूर्ण हुआ हैं।प्री मैट्रिक छात्रावास के बच्चों की एंव कॉलेज के बच्चों के शिष्यवृति में वृद्धि की मांग पूर्ण हुई है।
उन्होंने कहा कि इसके अलावे अपने क्षेत्र के लिए 30 अन्य माँगे है जो लम्बित है जिसमें :-
राजपुर को जिला बनाने की मांग,बरियों क्षेत्र को जनपद पंचायत बनाने की मांग,बरियो में कॉलेज खोलने की मांग,बरियों में स्वामी आत्मानंद इंगलिश मिडियम स्कुल बरियों में जिला सहकारी बैंक खोलने की मांग,बरियों में प्री मैट्रिक छात्रावास खोलने की मांग,बरियों में मितानिन सह आगनबाड़ी ब्लॉक स्तरीय ट्रेनिंग सेन्टर की मांग,राजपुर में आदिवासी सामुदायिक भवन की मांग में,राजपुर में ST,SC, OBC के लिए निःशुल्क पीएससी एंव व्यापम की परीक्षा के लिए कोचिंग सेन्टर की मांग,राजपुर में बेरोजगार युवक युवतियों के लिए स्वरोजगार की प्रशिक्षण देने व वित्तिय व्यवस्था की मांग,वनअधिकार समन्वयकों को स्वेच्छानुदान राशि देने की मांग,खोडरो से खडगांव पहुंच सड़क मार्ग की मांग,रोजगार सहायकों के मानदेय में वृद्धि की मांग,मेटों के मानदेय में वृद्धि की मांग,ST, SC को पदौन्ती में आरक्षण की मांग,आदिवासी को 32% प्रतिशत आरक्षण की मांग, कुन्दीकला में प्री मैट्रिक छात्रावास की मांग,108.102 एंव स्वास्थ्य विभाग कव अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने की मांग किया गया हैं।गौ सेवक पीएआईडब्ल्यु एवं मैत्री को पशुपालन विभाग में सविलियन कराकर वेतन बढ़ाने की मांग,आरा में सीसी रोड निर्माण,नवकी में अहाता निर्माण एवं बाटीडांड में अहाता निर्माण की मांग,बाटीडांड से बधिमा मेन रोड तक सड़क मार्ग की मांग,अम्बिकापुर बरियों, राजपुर होते हुए बरवाडीह से ट्रेनलाइन जोड़ने की मांग किया गया हैं।उप तहसील बरियों में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की गठन की मांग,अखोरा खुर्द में उपस्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना, बादा ग्राम के तड़पखना नाला में 50 लाख की पुलिया निर्माण,विधानसभा में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत की आरक्षण की मांग किया गया है।बेरोजगारों को नौकरी में 3 वर्ष की उम्र में छुट की मांग किया गया है।शंकरगढ़ में आंगनबाड़ी सह मितानिन प्रशिक्षण भवन,कुसमी आंगनबाडी सह मितानिन प्रशिक्षण भवन,अपने क्षेत्र के 10 वीं व 12 वीं उत्तीर्ण छात्रों को एक वर्षीय कम्प्युटर डिप्लोमा निःशुल्क प्रदान कराने की मांग किया गया हैं।
जिला पंचायत सदस्य श्रीमति प्रभात बेला मरकाम ने कहा कि ये सभी मांगे भी जल्द पूरा होगी।उन्होंने यह भी कहा कि मुझे जनता कि सेवा करने का मौका दिया है,मैं भरपूर अपने क्षेत्र के लिए आवाज उठाते रहती हूँ और माँग करते रहती हूँ।