छत्तीसगढ़बलरामपुर

भाजयुमो द्वारा छत्तीसगढ़ में पेट्रोल डीजल पर वेट टैक्स कम करने किया प्रदर्शन,,,सौपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन…

राजपुर। केंद्र सरकार के डीजल व पेट्रोल पर कीमते कम किये जाने के बाद भाजयुमो द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ पेट्रोल व डीजल पर वेट टैक्स कम करने को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा है।
     भाजयुमो का कहना है कि केंद्र की भाजपा सरकार के द्वारा दिपावली के अवसर पर ₹5 पेट्रोल एवं डीजल ₹10 कम कर पूरे देशवासियों को एक राहत स्वरूप तोहफा दिया है। साथ ही भाजपा शासित राज्यों में भी वैट कम कर पेट्रोल-डीजल के दामों को कम किया गया है। वर्तमान में छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा में वैट टैक्स के रूप में 25% लिया जा रहा है। अतः वैट में कमी कर दिया जाता है तो निश्चित रूप से प्रदेशवासियों को राहत मिलेगा।भाजयुमो के कार्यकर्ता ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री के समक्ष वैट कम करने की मांग की हैं।


            इस दौरान जिला उपाध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष शिवनाथ यादव, जिला मंत्री संजय सिंह, जिला संयोजक (व्यापार प्रकोष्ठ) प्रवीण अग्रवाल, मण्डल अध्यक्ष अनिल कुमार दुबे, भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दीपक मित्तल, भाजयुमो जिलाध्यक्ष विकेश साहू, मण्डल उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह व राजपुर युवा मोर्चा प्रभारी हरी किशुन पैकरा राजपुर युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष शुभम सोनी  सहित युवा मोर्चा राजपुर ,बरियों, कुसमी, शंकरगढ़ के समस्त कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button