राजपुर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्राम भिलाई खुर्द में प्रत्येक वर्ष फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है इसी तारतम्य में इस वर्ष भी भिलाई खुर्द में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जनपद सदस्य व सांसद प्रतिनिधि मुकेश गुप्ता एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता अजजा मोर्चा के जिलाध्यक्ष कमला सिंह की उपस्थिति में संपन्न की गई।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 1993 से लगातार चली आ रही इस परंपरा में प्रत्येक वर्ष भिलाई खुर्द में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता रहा है। इस वर्ष आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट में फाइनल मैच लाउ एवं खूंटीपारा के बीच खेला गया जिसमें खूंटीपारा ने मैच जीतकर ट्रॉफी पर अपना कब्जा किया। कार्यक्रम में विजेता टीम को ₹7000 नगद पुरस्कार एवं उपविजेता टीम को 5000 रुपए का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। वही मुख्य अतिथि मुकेश गुप्ता द्वारा विजेता टीम को 1000 रुपए एवं उपविजेता टीम को ₹500 की नगद प्रोत्साहन राशि दी तथा उन्होंने केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह से बात कर दोनों टीमो को खेल सामग्री एवं ड्रेस दिलाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि आने वाले स्वतंत्रता दिवस से पहले सरपंच एवं उपसरपंच के साथ मिलकर इस ग्राउंड में मंच निर्माण किया जाएगा। कार्यक्रम में युवा मोर्चा जिला मंत्री हरिकिशन पैकरा रविशंकर टेकाम मोहन राम सुरेश यादव के पी प्रेमी सहित आयोजन समिति के सिक्सतुस अनूप मोहन सुरेश नीरज एवं अमृत उपस्थित थे। कार्यक्रम में मंच संचालन प्रेम जी के द्वारा किया गया।